Viral Video: टिकट कैंसिल कर ट्रेन में चालाकी दिखा रहा था बेटिकट यात्री, टीटीई ने निकाल दी सारी जुगाड़, वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video: ट्रेन में कर रहा था बिना टिकट यात्रा. टीटीई ने निकाल दी सारी अकड़. सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो.

By Pritish Sahay | March 21, 2025 5:00 PM
an image

Viral Video: बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करना गैर कानूनी काम है. लेकिन, कुछ लोग बिना टिकट यात्रा करना अपनी शान समझते हैं. इसमे कुछ लोग ऐसे भी होते है सोचते हैं कि थोड़ा जुगाड़ लगा कर फ्री में यात्रा कर लेते हैं, क्या जाता है. ऐसा ही एक वाक्या सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. एक शख्स ने ट्रेन की टिकट खरीदी, फिर उसे कैंसिल करा दिया और बड़े मजे से उस कैंसिल टिकट को लेकर ट्रेन पर सवारी करने पहुंच गया.

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक पैसेंजर साइड वाली विंडो सीट पर बैठकर मजे से सफर कर रहा है. टीटीई ने जब उससे टिकट मांगा तो उसने अपना कैंसिल टिकट दिखा दिया. इसपर टीटीई भड़कता है तो पैसेंजर अपनी सफाई पेश करते हुए कहता है कि उसने काउंटर से टिकट लिया था. लगता है रेलवे ने ऑटोमेटिक कैंसिल कर दिया है.

टीटीई ने लगाई फटकार

बेटिकट पैसेंजर का जवाब सुनने के बाद टीटीई ने उसे जमकर फटकार लगाई. टीटीई ने कहा कि उसने (पैसेंजर) ने टिकट कैंसिल करवाई और पैसा वापिस ले लिया है. जब पैसेंजर लगातार रेलवे पर आरोप लगाने लगता है तो टीटीई कहता है कि टिकट तुम्हारा है कि मेरा है. इसके जवाब में पैसेंजर ने कहा कि टिकट मेरा है.

गुस्से में आ गया टीटीई

बहस के दौरान टीटीई को तेज गुस्सा आ जाता है. उसने पैसेंजर से ट्रेन से उतर जाने को कहता है. इसके बाद क्या होता है यह जानकारी नहीं मिल पाई, क्योंकि 35 सेकंड के वीडियो में इतना ही था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 6 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @gharkekalesh की ओर से शेयर किया गया है.

कई लोगों ने किया कमेंट

कई लोगों ने इसपर काफी कमेंट भी किया है. एक यूजर ने कहा ‘ये गलत है यार ये कैंसिल वाले लोग एसी में चढ़ जाते है. फिर दादागिरी करते है, और बेचारा पैसे देके यात्रा कर रहा है उसे कितनी दिक्कत होती है में तो कहता ऐसे लोगों का फाइन भी काटो ताकि अक्ल ठिकाने आए इनकी धर्मशाला समझ रखी कही भी चढ़ जाते लोग. कई और लोगों ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version