Viral Video: रेगिस्तान में प्यास से तड़प रहा था ऊंट, ट्रक ड्राइवर ने पिलाया पानी, देखिए दिल को छू लेने वाला वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक ट्रक ड्राइवर ने दिल को छू लेने वाला काम किया है.

By Pritish Sahay | May 27, 2025 7:00 PM
an image

Viral Video: रेगिस्तान में मीलों तक रेत ही रेत है. अगर कोई रेत में फंस गया तो प्यास के तड़पकर उसकी मौत निश्चित है, क्योंकि रेगिस्तान के रेत में सैकड़ों किलोमीटर तक पानी की एक बूंद भी मयस्सर हैं. कभी-कभी रेगिस्तान का जहाज कहे जाने वाले ऊंट भी रेगिस्तान की रेतीली जमीन पर फंस जाते हैं. पानी के कमी के कारण उनमें उठने की भी ताकत नहीं बची थी. सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्यास से बेहाल एक ऊंट को बेसुध होकर एक कोने में बैठ गया है.

प्यास से बेहाल था ऊंट

रेगिस्तान में ऊंट प्यास से बेहाल था. वो एक कोने में अपने सिर को झुकाए निढाल प्यास से तड़प रहा था. इसी दौरान वहां से एक ट्रक सवार गुजर रहा था, उसने ऊंट से प्यास से बेहाल देखा. ट्रक ड्राइवर ने अपनी गाड़ी रोक दी. वो ऊंट के पास पहुंचा. ट्रक ड्राइवर ने अपनी ट्रक से बोतल में पानी निकालकर ऊंट को पानी पिलाया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को 40 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. लोगों ने ट्रक ड्राइलर की दरियादिली की खूब सराहना की है.

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर ट्रक ड्राइवर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को लाखों लोगों ने पसंद किया है. हजारों यूजर्स ने कमेंट किया है. इस वीडियो को अब तक 48 लाख लोगों ने देख लिया है.

कई यूजर्स ने किया कमेंट

वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘आपकी दरियादिली का शुक्रिया’. एक और यूजर ने कमेंट किया कि ‘अच्छा आदमी, दयालुता का कोई मूल्य नहीं है.’ एक और यूजर ने लिखा उसके दिल और ऊंट को भी दुआ है. ‘ सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन जाहिर किए गए है. कई लोगों ने अन्य वीडियो और इमोजी बनाकर भी अपना रिएक्शन जाहिर किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version