Viral Video : घर में घुसा बाढ़ का पानी तो चढ़ाया दूध, यूपी पुलिसकर्मी की भक्ति देख लोग हैरान
Viral Video : पुलिस अधिकारी चंद्रदीप निषाद वीडियो में “जय गंगा मैया की” का जयकारा लगाते हुए बाढ़ के पानी पर दूध चढ़ाते और गुलाब की पंखुड़ियां छिड़कते नजर आ रहे हैं. देखें आखिर क्यों ये वीडियो हो रहा है वायरल.
By Amitabh Kumar | August 3, 2025 10:10 AM
Viral Video : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक पुलिस अधिकारी नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह अपने घर में घुसे बाढ़ के पानी को भगवान का “आशीर्वाद” मानकर उसकी पूजा करते दिख रहे हैं. यह अनोखा भक्ति भाव लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो पर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. पुलिस अधिकारी चंद्रदीप निषाद ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए हैं. वीडियो में वे अपने घर के अंदर और बाहर भरे पानी को गंगा नदी का पवित्र रूप मानकर पूजन करते नजर आ रहे हैं. वह इस जल को ईश्वरीय रूप में देखकर श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं. देखें वीडियो.
पानी पर दूध चढ़ाते और गुलाब की पंखुड़ियां डालते दिखे पुलिस अधिकारी
इन वीडियो पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कई यूजर ने मुश्किल हालात में भी अधिकारी की आस्था और हास्यभाव की तारीफ की, तो कुछ ने उत्तर प्रदेश में बिगड़ती बाढ़ की स्थिति पर चिंता जताई और सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाए. वर्दी में नजर आ रहे चंद्रदीप निषाद वीडियो में बाढ़ के पानी पर दूध चढ़ाते और गुलाब की पंखुड़ियां डालते दिख रहे हैं, साथ ही वे “जय गंगा मैया की” का जयकारा लगाते हैं.
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “आज ड्यूटी पर जाते समय गंगा मैया स्वयं हमारे घर पधारीं. दरवाजे पर माँ गंगा की पूजा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. जय गंगा मैया.” एक अन्य वीडियो में चंद्रदीप निषाद के घर के अंदर बाढ़ का पानी कमर से ऊपर तक भरा हुआ नजर आ रहा है.