बदमाशों से बहन की शादी का सामान बचाते हुए भाई की जान चली गई
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले शिवदीन की बहन की शादी में अब बस एक महीना ही बाकी था, जब कुछ बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, शिव दीन अपनी बहन उदय कुमारी की शादी का सामान लेकर जा रहे थे, तभी अचानक कुछ बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और सामान छीनने की कोशिश की. जब शिव दीन ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो एक बदमाश ने उन पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया और शादी टाल दी गई.जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने परिवार की मदद करने का फैसला किया.
पुलिस अधिकारीयों ने ली शादी की जिम्मेदारी
एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश और राज्य महिला आयोग के सहयोग से गोंडा पुलिस ने उदय कुमारी की शादी की पूरी जिम्मेदारी उठाई. न केवल शादी का आयोजन किया गया, बल्कि पुलिस ने दुल्हन पक्ष की भूमिका भी निभाई. पुलिस अधिकारी जयसवाल और उनकी पत्नी तन्वी ने दुल्हन को 1.51 लाख रुपये नकद, सोने के गहने और घरेलू सामान उपहार में दिए.
यह भी पढ़े: वाह रे प्यार! 95 साल के प्रेमी ने 90 साल की प्रेमिका से की शादी, 70 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे दोनों Viral Video