Viral Video : डेड बॉडी से चुरा ली सोने की बालियां, वार्ड बॉय की हरकत सीसीटीवी में कैद

Viral Video : अस्पताल में मृत महिला के कानों से सोने की बालियां निकालने के आरोपी वार्ड ब्वॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

By Amitabh Kumar | April 21, 2025 7:39 AM
an image

Viral Video : यूपी के मुजफ्फरनगर से सटे शामली से एक शर्मनाक खबर सामने आई. यहां के जिला सरकारी अस्पताल में मृत एक महिला के कानों से सोने की बालियां निकालने का आरोप वार्ड ब्वॉय पर लगा. इसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया. शामली के पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मोरये ने बताया कि आरोपी की पहचान वार्ड ब्वॉय विजय के तौर पर हुई है. उसके पास से चोरी की गई सोने की बालियां भी बरामद की गयी हैं.

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉक्टर किशोर आहूजा ने बताया कि सचिन कुमार नामक व्यक्ति की 26 साल की पत्नी श्वेता की शनिवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया था. आहूजा ने बताया, ”जब पुलिस ने शव को सील करना शुरू किया तो महिला की सोने की बालियां गायब थीं. उसके परिवार के सदस्यों ने शिकायत की तो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में वार्ड ब्वॉय विजय को शव के कानों से बालियां निकालते हुए देखा गया.”

इमरजेंसी वार्ड से भाग गया वार्ड ब्वॉय

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें आरोपी वार्ड ब्वॉय को यह हरकत करते हुए देखा गया है. मृतका के पति सचिन कुमार सहित परिवार ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने मामले को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया. आरोपी वार्ड ब्वॉय पहले तो इमरजेंसी वार्ड से भाग गया था लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version