Viral Video: मालिक से डांट पड़ी तो भैंस ने जताया प्यार, गोद में रख दिया सिर, वीडियो देखकर आंखें हो जाएंगी नम
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक भैंस को अपने नाराज मालिक को प्यार से मनाते देखा जा सकता है. देखिए इस वीडियो को.
By Neha Kumari | July 7, 2025 9:45 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक भैंस गुस्से में घर के आंगन में इधर-उधर घूम रही है. उसे देखकर लगता है कि उसके सामने जो भी आएगा वह उसे अपने सिर से ज़ोरदार टक्कर मार देगी. वहीं, थोड़ी दूरी पर एक व्यक्ति कुदाल लेकर खड़ा रहता है. व्यक्ति को देखते ही वह उसके सामने जाती है और उसके चारों ओर चक्कर काटने लगती है. व्यक्ति भैंस को डांटते हुए कुदाल की जमीन पर पटकता है.
भैंस को जैसे ही अंदाजा होता है कि सामने खड़ा मालिक उससे नाराज हो रहा है, वह शांत हो जाती है और सिर नीचे कर लेती है. इसके बाद वह सिर झुकाकर धीरे-धीरे चलकर उस व्यक्ति के पास आती है और अपने सिर को व्यक्ति की गोद पर रखती है. इस तरह वह अपने मालिक को मनाने की कोशिश करती है, जैसे कोई बच्चा अपने पिता को मना रहा हो. मालिक भी उसे माफ कर उसके सिर को सहलाने लगता है, मानो वह भैंस नहीं बल्कि उसका बच्चा हो. सोशल मीडिया पर व्यक्ति और भैंस के इस अनोखे रिश्ते की खूब सराहना हो रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है.