गुजरात चुनाव 2022: वीरमगाम सीट से जीत दर्ज करने के लिए हार्दिक पटेल कर रहे हैं ये काम
Gujarat Election 2022 : पिछले विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो इस चुनाव में पटेल आंदोलन की वजह से अच्छी खासी सीटों का नुकसान भाजपा को उठाना पड़ा था. इस बार भाजपा ने यहां से हार्दिक पटेल को मैदान में उतारा है.
By Amitabh Kumar | November 18, 2022 11:40 AM
Gujarat Election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चली है. गुजरात में इन दिनों एक नाम काफी चर्चा में है जो वीरमगाम सीट से चुनावी मैंदान में हैं. जी हां…यहां बात वीरमगाम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल की हम कर रहे हैं. उनके कंधे पर यहां से भाजपा को जीत दिलाने की जिम्मेदारी है. कुछ महीने पहले कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले पटेल ने कहा है कि भाजपा द्वारा मुझे दी गयी जिम्मेदारी को मैं निभा रहा हूं. मैं कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा हूं. मेरी कोशिश सभी को साथ लेकर वीरमगाम से जीतने की है. मुझे विश्वास है कि वीरमगाम के लोग भाजपा को यहां से जीत दिलाएंगे. तो आइए जानते हैं इस सीट का समीकरण….
वीरमगाम सीट से हार्दिक को टिकट क्यों ?
पिछले विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो इस चुनाव में पटेल आंदोलन की वजह से अच्छी खासी सीटों का नुकसान भाजपा को उठाना पड़ा था. यही नहीं पिछले चुनाव में हार्दिक पटेल कांग्रेस के साथ थे और पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे. भाजपा ने इस बार हार्दिक को पटेलों के गढ़ से टिकट दिया है. अब देखना होगा कि हार्दिक पटेल पर पटेल समुदाय का वोट भाजपा के पक्ष में करने में कितना सफल हो पाते हैं.
वीरमगाम सीट पर हुए पिछले चुनाव पर नजर डालें तो यहां से 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने डॉ. तेजश्रीबेन दिलीपकुमार पटेल को मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें कांग्रेस ने इस सीट से पराजित कर दिया. इसके पूर्व 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रागजीभाई नारानभाई पटेल को यहां से उतारा था जिन्हें तेजश्री बेन दिलीपकुमार के हाथों हार का सामना करना पड़ा. 2007 के गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कामभाई गागजीभाई राठौड़ ने वीरमगाम से जीत दर्ज की थी.
We will ensure our victory. (BJP) government is going to be formed with a majority, with more than 150 seats. We are here to give our contribution to this: BJP candidate from Viramgam, Hardik Patel, on another BJP candidate Alpesh Thakor and himself#GujaratElections2022pic.twitter.com/jiVrffUo8B