Waqf Bill: वक्फ बिल पर कौन सरकार के साथ और कौन कर रहा विरोध, देखें पूरी सूची

Waqf Bill: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बुधवार 2 अप्रैल को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने वाली है. इसपर 8 घंटे तक लंबी चर्चा चलेगी, उसके बाद सरकार इस बिल को पारित कराएगी. हालांकि सरकार को विपक्ष के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. बिल का विरोध करने के लिए कांग्रेस की अगुआई में इंडिया गठबंधन की दिल्ली में बड़ी बैठक भी हुई. बिल पेश होने से पहले यहां जानते हैं कौन-कौन इस बिल के पक्ष में सरकार के साथ खड़ा है और कौन विपक्ष में.

By ArbindKumar Mishra | April 1, 2025 9:27 PM
an image

Waqf Bill: नरेंद्र मोदी सरकार 2 अप्रैल को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश करेगी. इसको लेकर बीजेपी ने अपने सांसद के लिए व्हिप जारी किया है. वहीं कांग्रेस ने भी अपने सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया. इसके अलावा इंडिया गठबंधन के नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए बड़ी बैठक की और संयुक्त रणनीति पर चर्चा की. बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल, समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव, NCP पवार गुट की नेता सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी और AAP के संजय सिंह शामिल हुए. बैठक में DMK के टी आर बालू, तिरुचि शिवा और कनिमोई, RJD के मनोज कुमार झा, CPI-M के जॉन ब्रिटास, CPI के संदोष कुमार पी, आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन और वाइको भी उपस्थित थे.

बिल के समर्थन में कौन-कौन

JDU
Shiv Sena
Telugu Desam Party (TDP)
लोजपा
इसके अलावा एनडीए में शामिल अन्य पार्टियां

बिल के विरोध में कौन-कौन

औवैसी की पार्टी AIMIM
कांग्रेस
RJD
AAP
CPI
CPI-M
DMK
NCP
TMC
SP
इसके अलावा इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य विपक्षी पार्टियां

लोकसभा में क्या है नंबर गेम

लोकसभा में किसी भी बिल को पास कराने के लिए जरूरी आंकड़े 272 हैं. जबकि लोकसभा में सत्तारूढ़ बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पक्ष में संख्याबल है. लोकसभा में 542 सदस्यों में NDA के 293 सांसद हैं. जिसमें बीजेपी के अपने 240 सांसद हैं. जबकि बीजेपी कई मौकों पर कुछ निर्दलीय सदस्यों का समर्थन हासिल करने में सफल रही है. विपक्ष की बात करें, तो कांग्रेस के 99 सांसद हैं. जबकि इंडिया ब्लॉक के सांसदों को मिलाकर विपक्ष के पास 233 सांसद हैं.

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने किया बिल का पुरजोर विरोध

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) भाजपा के सहयोगी दलों और सांसदों सहित सभी धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों से अपील करता है कि वे “वक्फ संशोधन विधेयक का कड़ा विरोध करें और किसी भी परिस्थिति में इसके पक्ष में मतदान न करें.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version