Waqf Law Controversy: पीएम मोदी से मिला दाऊदी बोहरा समुदाय, वक्फ कानून के लिए जताया आभार

Waqf Law Controversy: वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 को लेकर जारी विरोध और विवाद के बीच दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. डेलिगेशन ने वक्फ कानून के लिए पीएम मोदी का आभार जताया.

By ArbindKumar Mishra | April 17, 2025 8:46 PM
an image

Waqf Law Controversy: दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. डेलिगेशन ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के लिए पीएम का आभार व्यक्त किया. इस समुदाय की यह लंबे समय से लंबित मांग थी. डेलिगेशन ने कहा, यह समुदाय की लंबे समय से लंबित मांग थी. उन्होंने पीएम के ‘सबका साथ , सबका विकास, सबका विश्वास’ के दृष्टिकोण में विश्वास जताया.

दाऊदी बोहरा समुदाय के बारे में जानें

दाऊदी बोहरा मुख्य रूप से पश्चिम भारत का एक मुस्लिम समुदाय है, जिसके सदस्य दुनिया भर के 40 से अधिक देशों में बसे हैं. दाऊदी बोहरा समुदाय अपनी विरासत का पता मिस्र में पैगंबर मुहम्मद के प्रत्यक्ष वंशज, फातिम इमामों से लगाता है. दुनिया भर में दाऊदी बोहरा अपने प्रमुख अल-दाई अल-मुतलक के रूप में निर्देशित होते हैं.

वक्फ पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केंद्र सरकार को मिला एक सप्ताह का समय

वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन सुनवाई हुई. जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को अपना पक्ष रखने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है. कोर्ट ने केंद्र से कहा कि जवाब दिए जाने तक न तो वक्फ की संपत्तियों को गैर-अधिसूचित किया जाए, बल्कि वक्फ परिषद और बोर्ड में कोई नियुक्ति की जा सकेगी. इस पर केंद्र सरकार ने कोर्ट को आश्वासन दिया है कि वक्फ की संपत्तियों को न तो गैर-अधिसूचित करेगी और न ही केंद्रीय वक्फ परिषद व बोर्ड में कोई नियुक्ति करेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version