Amritpal Singh Arrest Operation: वारिस पंजाब दे के प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है. अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह किसी भी समय गिरफ्तार हो सकता है. अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर हो रही कोशिशों के बीच इंटेलिजेंस एजेंसियों पंजाब की स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
अमृतपाल सिंह सहित कई अन्य फरार
पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे के लोगों के खिलाफ राज्य में बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी तलाशी अभियान शुरू किया है. पुलिस ने अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस ने बताया कि अमृतपाल सिंह सहित कई अन्य फरार हैं. पंजाब पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यव्यापी अभियान के दौरान अब तक एक .315 बोर राइफल, 12 बोर की 7 राइफल, एक रिवॉल्वर और विभिन्न कैलिबर के 373 जिंदा कारतूस सहित 9 हथियार बरामद किए गए हैं.
अमृतपाल की गिरफ्तारी के विरोध में हाईवे जाम
अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे पंजाब पुलिस के ऑपरेशन के बाद बरनाला जिले के कस्बा भदौड में स्थित बरनाला-फरीदकोट स्टेट हाईवे को कई लोगों ने जाम कर दिया. इसको देखते हुए हाईवे पर पुलिस बल तैनात है. प्रर्दशनकारियों ने मांग की कि अमृतपाल को गिरफ्तार ना किया जाए. इधर, हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर नाकेबंदी की गई है. यहां से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.
पंजाब के कई जिलों में धारा-144 लागू
अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन के बीच पंजाब के कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है. पंजाब पुलिस ने राज्य में सुरक्षा भी बढ़ा दी है. इसी के साथ, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के गांव जल्लूपुर खेड़ा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गांव में पंजाब पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है. इसी के साथ, पंजाब के जालंधर में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. मेहताबपुरा के सब-इंस्पेक्टर बलराज सिंह ने कहा कि कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है.
Also Read: ‘वारिस पंजाब दे’ का एजेंडा क्या है? जानिए दीप सिद्धू की मौत के बाद अमृतपाल सिंह ने कैसे हथियाया संगठन
दलजीत कलसी को पुलिस ने गुरुग्राम से हिरासत में लिया
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के मार्गदर्शक और करीबी माने जाने वाले दलजीत कलसी को गुरुग्राम से हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि दलजीत कलसी दीप सिद्धू और वारिस पंजाब दे से जुड़ा हुआ है..
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी