Operation Sindoor: हमले में पति को खोने वाली महिला को मिला इंसाफ, कहा- मेरे सिंदूर का बदला सिंदूर से लिया
Watch: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में अपने पति को खोने वाली आंध्रप्रदेश की श्री पोट्टी श्रीरामुलु नेल्लोर का बयान सामने आया है. उन्होंने नम आंखों से सेना और प्रधानमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया है.
By Neha Kumari | May 8, 2025 9:43 AM
Watch: पहलगाम हमले में अपने पति को खोने वाली भारत की बेटियों का बदला आखिरकार भारतीय सेना ने सिंदूर से लिया. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कुल 9 आतंकवादी अड्डों पर मिसाइल से निशाना साधकर उन्हें पूरी तरह से नष्ट कर दिया. इस मिशन की जानकारी जब पहलगाम हमले में शिकार बने परिवारों को मिली, तब उनकी आंखें खुशी से नम हो गईं. सभी परिवारों ने उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद जताया है.
आंध्रप्रदेश की रहने वाली श्री पोट्टी श्रीरामुलु नेल्लोर ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस मिशन पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि सेना द्वारा इस मिशन को अंजाम देने के एक दिन बाद उन्हें इसकी जानकारी हुई, क्योंकि न उनकी और न उनके परिवार की ऐसी स्थिति है कि वे खबरो को फॉलो कर सकें. लेकिन आज जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी मिली, उन्हें और उनके परिवार को इंसाफ की अनुभूति हुई. जिन लोगों ने उनका सिंदूर मिटाया था, उन्हें सिंदूर ने ही मिटा दिया. महिला ने भावुक होकर कहा कि इस हमले में मेरे साथ कई महिलाओं ने अपने पतियों को खोया था. जैसा कि इस ऑपरेशन का नाम है सिंदूर, यह खुद में हमारे दर्द को बयां कर रहा है. मैं मोदी जी का धन्यवाद करती हूं. जो हमारे साथ हुआ, भगवान न करे किसी और के साथ हो.
#WATCH | Sri Potti Sriramulu Nellore, Andhra Pradesh: On Operation Sindoor, Kamakshi Prasanna, a relative of Madhusudan Rao, who lost his life in #PahalgamTerroristAttack, says, "I heard that Operation Sindoor took place last night, which has taken the revenge of so many… pic.twitter.com/PAaPe7OPtE
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ था. इस हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. हमले में पाकिस्तान के शामिल होने के सबूत मिले थे. जिसके बाद इस आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा यह ऑपरेशन चलाया गया और आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया गया.