Watch Video: जम्मू में थार चालक की बर्बरता, बुजुर्ग को टक्कर मार दोबारा कुचला, सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा

Watch Video: जम्मू से एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार थार ने स्कूटी सवार बुर्जुग को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही स्कूटी सवार गिर जाते हैं. आस-पास कई लोग खड़े दिख रहे हैं, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की. कुछ ही क्षण बाद दिल दहला देने वाला नजारा दिखता है. थार चालक बैक में तेज गति से वापस लौटता है और बुजुर्ग को कुचलने की कोशिश करता है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

By ArbindKumar Mishra | July 28, 2025 10:11 PM
an image

Watch Video: थार से बुजुर्ग को कुचलने की कोशिश वाला वायरल वीडियो जम्मू के गांधी नगर स्थित ग्रीन बेल्ट इलाके का बताया जा रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि थार सवार ने 65 साल के बुजुर्ग कमल कांत दत्ता को कुचलने की कोशिश की. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

थार चालक ने नहीं दिखाई दया, रिवर्स गियर में बुजुर्ग पर चढ़ा दी गाड़ी

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक थार गाड़ी तेज गति से आता दिखता है और स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मारता है. जोरदार टक्कर से स्कूटी सवार मौके पर ही गिर जाता है. हादसे के बाद थार सवार वहां से फरार हो जाता है. इधर बुजुर्ग व्यक्ति किसी तरह खुद को संभाता दिख रहा है. लेकिन जैसे ही स्कूटी को उठाने की कोशिश करता है, थार सवार तेज गति से रिवर्स गियर में पीछे लौटता है और स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मार देता है. टक्कर से बुजुर्ग सड़क पर ही गिर जाता है. कुछ देर में गाड़ी के अंदर से एक शख्स उतरता है, लेकिन उसने बुजुर्ग व्यक्ति को उठाने की जगह उसे गाली देता है और फिर आराम से गाड़ी स्टार्ट कर फरार हो जाता है. उस दौरान वहां खड़े लोगों से भी बहस करता है.

स्कूटी सवार बुजुर्ग की हालत नाजुक

हादसे के बाद राहगीरों ने घायल कमल कांत दत्ता को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों के अनुसार वो कोमा में हैं और स्थिति गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने बताया कि थार चालक से बुजुर्ग की कोई पुरानी रंजिश नहीं है और न ही वे लोग उसे जानते हैं.

थार जब्त, चालक फरार

पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और थार गाड़ी को जब्त कर लिया है. चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया, आरोपी की पहचान कर ली गई है.

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

इधर वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया यूजर गुस्से में दिख रहे हैं. लोगों ने थार चालक को फौरन गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. थार को जब्त करने की भी मांग हो रही है. एक यूजर ने तो चालक पर हत्या का केस चलाने की मांग कर दी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version