Watch Video : दिल्ली में डबल मर्डर से सनसनी, पुलिस को आया कॉल–सीढ़ियों पर खून के धब्बे और…
Watch Video : दिल्ली के लाजपत नगर-1 में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. पुलिस के अनुसार, 42 वर्षीय महिला रुचिका और उसके 14 वर्षीय बेटे कृष के शव उनके घर से बरामद किए गए हैं. जहां वारदात को अंजाम दिया गया वहां का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. देखें क्या नजर आ रहा है वीडियो में.
By Amitabh Kumar | July 3, 2025 11:02 AM
Watch Video : दिल्ली में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि लाजपत नगर-1 इलाके में एक महिला रुचिका (42) और उसके बेटे कृष (14) के शव उनके घर से बरामद हुए. मामले में संदिग्ध घरेलू नौकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है. हेमंत तिवारी (डीसीपी साउथ ईस्ट) ने बताया कि बुधवार रात 9:43 बजे लाजपत नगर-1 से कुलदीप (44) को पीसीआर कॉल मिली. कॉल करने वाले ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटा उनके कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं. दरवाजा बंद है और गेट और सीढ़ियों पर खून के धब्बे हैं.
Delhi | A PCR call was received yesterday at 9:43 pm from Kuldeep (44) from Lajpat Nagar-I. He informed that his wife and son are not responding to his calls, the door is closed, and there are blood stains at the gate and on the stairs. Police reached the spot, and the gate was… https://t.co/SaWxTLQswX
अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने आरोपी मुकेश (24) को एक ट्रेन से उस समय पकड़ लिया जब वह भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने बताया कि रुचिका और उसके बेटे के शव घर के अंदर बरामद किए गए. महिला का शव बेड रूम में और उनके बेटे का शव बाथ रूम में मिला. बयान के अनुसार, कुलदीप और उनकी पत्नी की लाजपत नगर बाजार में कपड़े की दुकान है और उनका बेटा दसवीं कक्षा में पढ़ता था.
प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मूलरूप से बिहार के हाजीपुर का निवासी उनका घरेलू नौकर मुकेश घटना के बाद से लापता है. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि वह कपड़े की दुकान पर और परिवार के लिए ड्राइवर के तौर पर भी काम करता था. तिवारी ने बताया कि बाद में उसे उत्तर प्रदेश पुलिस ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह ट्रेन से भागने की कोशिश कर रहा था.