Watch Video : डीजल से भरी ट्रेन में सुबह–सुबह लगी आग, मचा हड़कंप, देखें भयावह वीडियो
Watch Video : मनाली से तिरुपति क्षेत्र जा रही ट्रेन में तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई. इसके कारण आसपास के इलाकों से लोगों को घर से बाहर निकालना पड़ा. वीडियो में बोगियों से उठती भीषण लपटें साफ नजर आ रहीं हैं आप भी देखें ये भयावह वीडियो.
By Amitabh Kumar | July 13, 2025 8:56 AM
Watch Video : रविवार सुबह करीब 5:30 बजे तमिलनाडु के तिरुवल्लुर रेलवे स्टेशन के पास डीजल ले जा रही एक मालगाड़ी की चार बोगियों में भीषण आग लग गई. इससे आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. हादसे का वीडियो सामने आया है. वीडियो में बोगियों से उठती भीषण लपटें और काले धुएं का गुबार साफ देखा जा सकता है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने वीडियो जारी किया है. आग लगते ही दमकल और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आसपास की संपत्ति को भी नुकसान नहीं पहुंचा. हालांकि, डीजल के कारण आग बुझाना बेहद चुनौतीपूर्ण रहा. देखें वीडियो.
VIDEO | A goods train carrying diesel caught fire near Thiruvallur. The train was halted, firefighters were deployed. #Fire#TRAINpic.twitter.com/u5HjGF7SMI
पुलिस अधीक्षक ए. श्रीनिवास पेरुमल ने एनडीटीवी से बात की. उन्होंने कहा, “राहत और बचाव टीमों ने ट्रेन पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया है. फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान का खतरा नहीं है.” मुख्य अग्निशमन अधिकारी सीमा अग्रवाल ने कहा, “हमारी टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम कर रही हैं. चूंकि यह डीजल है, इसलिए आग बुझाना चुनौतीपूर्ण है.
आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया
मनाली से तिरुपति क्षेत्र की ओर जा रही मालगाड़ी में तिरुवल्लुर रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई. इसके बाद एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. आग लगने के कारणों की जांच अभी जारी है. इस घटना के चलते चेन्नई आने-जाने वाली ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. स्थिति को सामान्य करने के लिए प्रयास जारी हैं. दक्षिण रेलवे ने चेन्नई से प्रस्थान करने वाली आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया है और पांच ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं.