Watch Video : भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल का हुआ उद्घाटन, देखकर दिल हो जाएगा खुश
Watch Video : प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को तमिलनाडु में रामेश्वरम द्वीप को रेलमार्ग से जोड़ने वाले नए पंबन पुल का उद्घाटन किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कई अन्य परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित किया. रेलवे की ओर से नये पंबन पुल का एक वीडियो जारी किया गया है. देखें पुल का वीडियो नीचे.
By Amitabh Kumar | April 6, 2025 1:13 PM
Watch Video : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में रामेश्वरम द्वीप को रेलमार्ग से जोड़ने वाले नए पंबन पुल का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में नयी रामेश्वरम-तांबरम (चेन्नई) रेल सेवा को भी हरी झंडी दिखाई. पवित्र शहर रामेश्वरम को मुख्य भूमि से जोड़ने वाला यह इंजीनियरिंग चमत्कार भारत के बढ़ते बुनियादी ढांचे और भक्ति का प्रतीक है. 550 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित इस पुल में 72.5 मीटर का वर्टिकल-लिफ्ट स्पैन है जो जहाजों को गुजरने की अनुमति देने के लिए 17 मीटर ऊपर उठता है. ऐसा भारतीय रेलवे ने पहली बार किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने रामेश्वरम और चेन्नई के बीच एक नई ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई और 8,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली प्रमुख सड़क और रेल परियोजनाओं का शुभारंभ किया.
A bridge that connects with the Tamil culture & heritage…
इससे पहले भारतीय रेलवे ने नये पंबन पुल का एक वीडियो जारी किया. रेल मंत्रालय ने कहा, “पंबन पुल विरासत और नयी टेक्नोलॉजी को दर्शाता है. इस राम नवमी पर भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे समुद्री पुल का उद्घाटन होने जा रहा है.” इस पुल को 550 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है. एक विज्ञप्ति में कहा गया था कि मोदी करीब पौने एक बजे (12 : 45 बजे) रामेश्वरम स्थित प्रसिद्ध रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा के लिए जाएंगे. बाद में करीब डेढ़ बजे तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे तथा उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
इन परियोजनाओं में नेशनल हाईवे-40 के 28 किलोमीटर लंबे वालाजापेट-रानीपेट खंड को चार लेन का बनाने के कार्य का शिलान्यास और नेशनल हाईवे-332 के 29 किलोमीटर लंबे विलुप्पुरम-पुदुचेरी खंड को चार लेन का बनाने का काम, नेशनल हाईवे-32 का 57 किलोमीटर लंबा पूंडियनकुप्पम-सत्तनाथपुरम खंड और नेशनल हाईवे-36 का 48 किलोमीटर लंबा चोलापुरम-तंजावुर खंड शामिल हैं. इस पुल का बहुत गहरा सांस्कृतिक महत्व है. रामायण के अनुसार, राम सेतु का निर्माण रामेश्वरम के पास धनुषकोडी से शुरू हुआ था. नए पंबन पुल का निर्माण रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) द्वारा किया गया, जो रेलवे मंत्रालय के तहत काम करने वाला एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है.
#WATCH | PM @narendramodi inaugurates the New Pamban Rail Bridge in Rameswaram
Connecting the sacred town of Rameswaram to the mainland, this engineering marvel is a symbol of India’s growing infrastructure power and devotion. With a cost of over ₹550 crore, the bridge… pic.twitter.com/IVdY9sgV6k