Watch Video : ज्योतिरादित्य सिंधिया को मधुमक्खी ने मारा डंक, दर्द से कराहने लगे, देखें वीडियो
Watch Video : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्टेशन पर लोगों से मिल रहे थे, तभी एक मधुमक्खी ने उनकी अंगुली पर डंक मार दिया. मंच पर पहुंचने के बाद वे दर्द से कराहते नजर आए. उनकी अंगुली का प्राथमिक उपचार किया गया. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है. देखें क्या नजर आ रहा है वीडियो में.
By Amitabh Kumar | June 27, 2025 10:18 AM
Watch Video : मध्य प्रदेश के अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर-बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस के शुभारंभ समारोह के दौरान का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को न्यूज एजेंसी पीटीआई ने शेयर किया. वीडियो में नजर आ रहा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अचानक मधुमक्खी ने अंगुली में काट लिया, जिससे वे असहज हो गए. देखें वीडियो
मधुमक्खी ने सिंधिया की अंगुली पर डंक मार दिया
न्यूज एजेंसी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद लोगों से मिल रहे थे, तभी संभवतः एक मधुमक्खी ने उनकी अंगुली पर डंक मार दिया. मंच पर पहुंचने के बाद वे दर्द से कराहते नजर आए. वे अपनी अंगुली को पकड़ते दिखे. उनके सहयोगियों ने तुरंत एम्बुलेंस से डॉक्टरों को बुलाया. कुछ ही मिनटों में डॉक्टर मंच पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार किया.
यह पूरा वाकया वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. बाद में जब पत्रकारों ने उनका हालचाल पूछा तो सिंधिया ने मुस्कराते हुए कहा, “हां, अब मैं ठीक हूं.”