Watch Video : बेटी को विदा करते वक्त रो पड़े कुमार विश्वास, नहीं रोक पाए आंसू

Watch Video : नामी कवि और कथावाचक डॉ. कुमार विश्वास की बेटी की शादी का वीडियो सामने आया है. इसे उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया. देखें वीडियो

By Amitabh Kumar | March 7, 2025 7:46 AM
an image

Watch Video: नामी कवि और कथावाचक डॉ. कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की शादी उदयपुर के लीला पैलेस में संपन्न हुई. इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो को खुद कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया. वीडियो में नजर आ रहा है कि अपनी बेटी को शादी के जोड़े में देखकर वे बहुत खुश हैं. वीडियो के शुरूआत में वे डांस करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद जैसे–जैसे शादी की रस्मे आगे बढ़ती है, उनकी आंखें नम  होती जाती है. अंत वे बेटी की विदाई के पहले अपने आंसू नहीं रोक पाते. वीडियो में परिवार विदाई के वक्त रोता हु आ नजर आया. देखें वीडियो

कुमार विश्वास ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-

“हिमवंत जिमि गिरिजा महेसहि हरिहि सागर दई।
तिमि जनक रामहि सिय समरपी बिस्व कल कीरति नई॥”

पीएम मोदी खुद पहुंचे आशीर्वाद देने

कुमार विश्वास की बेटी और दामाद को आशीर्वाद देने के लिए खुद पीएम मोदी भी पहुंचे थे. इनके अलावा धर्म और खेल जगत से कई बड़े चेहरे देर तक मौजूद रहे. राजनीति जगत के तमाम दिग्गजों की भी उपस्थिति नजर आई. विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की शादी पिछले दिनों तक उदयपुर के लीला पैलेस में हुई. कुछ दिनों से यह शादी सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रही थी. लीला पैलेस में इस साल की यह पहली सेलिब्रिटी वेडिंग होन वाली थी इसलिए लोगों का ध्यान इसपर ज्यादा था.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

तीन दिवसीय इस समारोह में पहले दिन सागर भाटिया जबकि दूसरे दिन सोनू निगम ने लगभग तीन घंटे तक प्रस्तुति दी. तीसरे दिन प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर नजर आए. उन्होंने भी अपने गीत से वर-वधू को आशीर्वाद दिया. पूरे कार्यक्रम के मेहमानों के लिए विविध प्रकार के व्यंजनों की जिम्मेदारी विश्वप्रसिद्ध शेफ संजीव कपूर ने संभाली थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version