Watch Video: ढोल बजाना, मेरे मौत पर खूब नाचना… दोस्त के लिए कैंसर पीड़ित की अंतिम इच्छा कर देगी भावुक

Watch Video: मित्र दिवस के अवसर पर जहां सभी आज (3 अगस्त) अपने दोस्त को याद कर रहे हैं, उनके लिए सोशल मीडिया पर तरह-तरह की स्टोरी और रील बना कर शेयर कर रहे हैं. वहीं एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोगों की आंखों को नम कर दिया है. वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति को अपने प्रिय मित्र के अंतिम विदाई पर नाचते हुए देखा जा सकता है.मरने से पहले व्यक्ति ने अपने दोस्त से निवेदन किया था कि जब भी वह इस दुनिया से जाए, तो वह उन्हें नाचते-गाते हुए हंसी-खुशी के साथ विदा करें. जिसके बाद व्यक्ति कुछ इस तरह से अपने दोस्त को नाचते हुए विदा करता है.

By Neha Kumari | August 3, 2025 2:44 PM
an image

Watch Video: सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति को अपने दोस्त की अंतिम यात्रा पर नाचते देखा जा सकता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि व्यक्ति ने लाल रंग के कपड़े पहन रखे हैं और वह पूरे जोश के साथ सबके सामने नाच रहा है. दोस्त को खोने का गम उनकी आंखों में साफ देखा जा सकता है. वहीं व्यक्ति के पीछे मृतक के परिजन उनकी अर्थी को लेकर खड़े हैं. सभी की आंखें दुख के आंसुओं से नम हैं. ऐसे में मन में सवाल आता है कि ऐसी दुख की घड़ी में व्यक्ति भला ऐसे क्यों नाच रहा है?

दरअसल, मृतक की आखिरी इच्छा थी कि उसका दोस्त जब उसकी अर्थी उठे तो नाचकर उसे इस दुनिया से विदा करे. दोस्ती की इसी आखिरी इच्छा को पूरा करने के लिए व्यक्ति सबके सामने नाचते हुए उसे लेकर जाता है.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले का है. वीडियो में नाच रहे व्यक्ति का नाम अंबालाल प्रजापत है. प्रजापत के प्रिय मित्र सोहनलाल जैन कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. उन्होंने प्रजापत को साल 2021 में एक चिट्ठी लिखी थी.

उसमें उन्होंने प्रजापत से कहा था कि जब भी मैं इस दुनिया को छोड़कर जाऊं, तो तुम मेरी अंतिम यात्रा में जरूर शामिल होना. मैं चाहता हूं कि मेरी अंतिम यात्रा उत्सव की तरह हो, जिसमें कोई रोने-धोने का सिलसिला न हो. आगे वह कहते हैं कि मैं चाहता हूं कि तुम इस यात्रा में शामिल होकर ड्रम की ताल पर नाचते-गाते हुए मुझे इस दुनिया से विदा करो. मैं चाहता हूं मुझे खुशी के साथ इस दुनिया से विदा किया जाए.

यह भी पढ़े: Viral Video: ‘जंगल का राजा’ होगा अपने घर में! शेरनी का रौद्र रूप देख भीगी बिल्ली बना शेर, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version