Watch Video: बिहार में चल रही वोटर वेरिफिकेशन मुद्दे पर विपक्ष सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर है. मॉनसून सत्र के पांचवें दिन भी INDIA ब्लॉक के सांसदों ने सरकार को घेरा. इस दौरान विपक्षी सांसदों ने अनोखे अंदाज में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध किया. संसद भवन के एंट्री गेट पर पैदल मार्च निकाला और SIR लिखे पोस्टरों को फाड़कर एक प्रतीकात्मक डस्टबिन में डाल दिया.
SIR के खिलाफ जमकर नारेबाजी
नए संसद भवन परिसर के मकर द्वार पर पहुंचकर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव और INDIA ब्लॉक के अन्य सांसदों ने SIR के पोस्टर को फाड़कर कूड़ेदान में फेंक दिया. साथ ही सांसदों ने ‘वोट की चोरी बंद करो’, ‘SIR वापस लो’ और ‘मोदी सरकार हाय-हाय’ के नारे भी लगाए. वहीं, विपक्ष के जमकर हंगामे के चलते संसद को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.
#WATCH दिल्ली | कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव, INDIA गठबंधन के विभिन्न दलों के सांसदों के साथ, प्रतीकात्मक रूप से SIR को फाड़कर कूड़ेदान में फेंक दिया। pic.twitter.com/xRzNOoCMAE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2025
गरीबों को वोटिंग से निकालने की मंशा- खरगे
SIR मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरकार की मंशा गरीबों को वोटिंग से निकाल देने की है. सरकार चाहती है कि बस एलीट लोग ही वोट करें. वो अपने हुकूमत को बचाने के लिए बहुत सी चीजें कर रहे हैं लेकिन ये ठीक नहीं है. आज उन्होंने सकुर्लर निकाला कि ये सिर्फ बिहार के लिए नहीं बल्कि पूरे देश में संशोधन होगा.
#WATCH दिल्ली: SIR मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "पूरे देश तक इनकी मंशा है कि गरीबों को वोटिंग से निकाल देना और बस एलीट लोग ही वोट दें…जब वयस्क मताधिकार लाया गया, पंडित जवाहरलाल नेहरू और डॉ. बाबा साहब अंबेडकर ने कहा कि… pic.twitter.com/w2O5VGGVSU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2025
प्रियंका गांधी ने सरकार से पूछा सवाल
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सरकार से सवाल पूछा कि मतदाता सूची उपलब्ध क्यों नहीं करा रहे हैं? उन्हें आरोपों का जवाब देना चाहिए. इसमें पारदर्शिता होनी चाहिए. यह लोकतंत्र है. सभी राजनीतिक पार्टियों को उस जानकारी तक पहुंच होनी चाहिए.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "…उन्हें आरोपों का जवाब देना चाहिए…वो मतदाता सूची उपलब्ध क्यों नहीं करा रहे हैं?…इसमें पारदर्शिता होनी चाहिए। यह लोकतंत्र है। सभी राजनीतिक दलों को उस जानकारी तक पहुंच होनी चाहिए। यह जानकारी क्यों नहीं दी जा रही… pic.twitter.com/n6n5dajjZL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2025
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी