Watch Video: मॉनसून सत्र के 5वें दिन भी SIR का विरोध, अनोखे अंदाज में विपक्ष ने सरकार को घेरा

Watch Video: SIR मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार की मंशा गरीबों को वोटिंग से निकाल देने की है. सरकार चाहती है कि बस एलीट लोग ही वोट करें. वो अपने हुकूमत को बचाने के लिए बहुत सी चीजें कर रहे हैं लेकिन ये ठीक नहीं है.

By Shashank Baranwal | July 25, 2025 12:29 PM
an image

Watch Video: बिहार में चल रही वोटर वेरिफिकेशन मुद्दे पर विपक्ष सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर है. मॉनसून सत्र के पांचवें दिन भी INDIA ब्लॉक के सांसदों ने सरकार को घेरा. इस दौरान विपक्षी सांसदों ने अनोखे अंदाज में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध किया. संसद भवन के एंट्री गेट पर पैदल मार्च निकाला और SIR लिखे पोस्टरों को फाड़कर एक प्रतीकात्मक डस्टबिन में डाल दिया.

SIR के खिलाफ जमकर नारेबाजी

नए संसद भवन परिसर के मकर द्वार पर पहुंचकर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव और INDIA ब्लॉक के अन्य सांसदों ने SIR के पोस्टर को फाड़कर कूड़ेदान में फेंक दिया. साथ ही सांसदों ने ‘वोट की चोरी बंद करो’, ‘SIR वापस लो’ और ‘मोदी सरकार हाय-हाय’ के नारे भी लगाए. वहीं, विपक्ष के जमकर हंगामे के चलते संसद को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.

गरीबों को वोटिंग से निकालने की मंशा- खरगे

SIR मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरकार की मंशा गरीबों को वोटिंग से निकाल देने की है. सरकार चाहती है कि बस एलीट लोग ही वोट करें. वो अपने हुकूमत को बचाने के लिए बहुत सी चीजें कर रहे हैं लेकिन ये ठीक नहीं है. आज उन्होंने सकुर्लर निकाला कि ये सिर्फ बिहार के लिए नहीं बल्कि पूरे देश में संशोधन होगा.

प्रियंका गांधी ने सरकार से पूछा सवाल

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सरकार से सवाल पूछा कि मतदाता सूची उपलब्ध क्यों नहीं करा रहे हैं? उन्हें आरोपों का जवाब देना चाहिए. इसमें पारदर्शिता होनी चाहिए. यह लोकतंत्र है. सभी राजनीतिक पार्टियों को उस जानकारी तक पहुंच होनी चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version