Watch Video : पाकिस्तानी गोलीबारी में महिला की मौत, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब
Watch Video : पाकिस्तानी सैनिकों ने एलओसी के करीब गोलाबारी की. इसमें एक महिला की मौत हो गई. जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी सेना ने आम नागरिकों को निशाना बनाया. गोलीबारी के बाद का वीडियो सामने आया है.
By Amitabh Kumar | May 9, 2025 6:00 PM
Watch Video : जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास के इलाकों में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से भारी गोलेबारी हुई. इसमें एक महिला की मौत हो गई और उसके परिवार के दो सदस्य घायल हो गए. पाकिस्तानी गोलीबारी का वीडियो सामने आया है. इसमें नजर आ रहा है कि घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. घर के अंदर से धुआं निकल रहा है. एक स्थानीय नागरिक ने बताया, “पाकिस्तान की गोलाबारी के कारण करीब 20 घरों को नुकसान पहुंचा है. मेरे परिवार ने पूरी रात एक कमरे में साथ बिताई. हम यहां शांति चाहते हैं.” देखें वीडियो.
#WATCH | Houses in a village along the LoC in Jammu & Kashmir are severely damaged after shelling by Pakistan last night pic.twitter.com/lAegKDL4I2
अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हमले का समुचित तरीके से जवाब दिया है.पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार रात नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नागरिक इलाकों में भारी गोलाबारी की. पाकिस्तान ने उरी के सिलिकोट, बोनियार, कमलकोट, मोहरा और गिंगल समेत कई इलाकों को निशाना बनाया.
#WATCH | A local says, "Due to shelling by Pakistan, around 20 houses have suffered damage. My family spent the whole night together in one room. We want peace here." pic.twitter.com/rwRRZQUrlT
अधिकारियों ने बताया कि भारी गोलेबारी से कई ढांचों को नुकसान पहुंचा. लोगों को भागने पर मजबूर होना पड़ा. उन्होंने कहा कि जब मोहरा के पास एक परिवार के तीन सदस्य गोलेबारी से बचने की कोशिश कर रहे थे तो उनकी कार पर एक गोला गिरने से वे घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां नरगिस बेगम नामक एक महिला की मौत हो गई.