देशभक्ति का माहौल
बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए इकट्ठा हुए हैं. इस दौरान सड़कों पर भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारों से गूंज रहा है. भारतीय मूल के लोगों ने पूरे माहौल को देशभक्ति से भर दिया.
पीएम मोदी की स्वागत के लिए उत्साहित
एक प्रवासी भारतीय महिला ने कहा कि वह जो पिछले 27 सालों से माले में रह रही हैं. वह बॉम्बे से है, लेकिन अब माले ही घर बन चुका है. यहां उसके पास पास एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान है और वह पीएम मोदी के स्वागत के लिए बहुत उत्साहित है. पीएम मोदी को करीब से देखने का मौका हमारे लिए गर्व की बात है.
द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी नई उड़ान
प्रधानमंत्री मोदी इस यात्रा के दौरान मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई देने वाले मुद्दों पर चर्चा करेंगे. हाल के वर्षों में दोनों देशों के मध्य कड़वाहट पैदा हो गई थी. इस दौरे को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि वह कड़वाहट दूर होगी और रक्षा, व्यापार और पर्यटन जैसे प्रमुख मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने के लिए संभावनाएं तलाशी जाएंगी. इसके अलावा, दोनों देशों के रिश्तों में उतार-चढ़ाव को देखते हुए यह यात्रा रणनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम मानी जा रही है.