Watch Video : जब आपस में ही भिड़ गए ममता बनर्जी के सांसद
Watch Video : अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कुछ वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने दावा किया, "4 अप्रैल दो टीएमसी सांसदों के बीच चुनाव आयोग के मुख्यालय में सार्वजनिक रूप से झगड़ा हुआ." देखें क्या है वीडियो में.
By Amitabh Kumar | April 8, 2025 11:25 AM
Watch Video : बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कुछ वीडियो शेयर किया है. इसमें दो नेता आपस में उलझते नजर आ रहे हैं. वीडियो पोस्ट करके दावा किया जा रहा है कि टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद के बीच बहस हो रही है. सोशल मीडिया पोस्ट में व्हॉट्सएप चैट शेयर करते हुए दावा किया गया, “4 अप्रैल को दो टीएमसी सांसदों के बीच बहस हुई. भारत के चुनाव आयोग के मुख्यालय में यह सबके सामने हुआ. यहां वे एक ज्ञापन देने गए थे.’’ आगे पोस्ट में लिखा गया– ‘’ऐसा लगता है कि टीएमसी ने अपने सांसदों को निर्देश दिया था कि वे चुनाव आयोग के पास जाने से पहले ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए संसद कार्यालय में जमा हों.” देखें वीडियो
Soon after the public spat between two TMC MPs in the precincts of the Election Commission of India on 4th April 2025, the irate MP continued slandering the ‘Versatile International Lady (VIL)’…
अमित मालवीय ने व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “तृणमूल कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.” मालवीय द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट में कथित तौर पर कीर्ति आज़ाद ने कल्याण बनर्जी से कहा, “तुम्हारी बहुत पहुंच है, करा लो मुझे गिरफ्तार…” इस पर बनर्जी ने जवाब दिया, “तुम्हें गिरफ्तार करने की कोई आवश्यकता नहीं है.” हालांकि, इन मैसेज की सत्यता की पुष्टि किसी के द्वारा नहीं की गई है. केवल बीजेपी ने बहस होने का दावा किया है.
राजनीतिक गलियारों में इस घटना को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. पार्टी के आंतरिक मतभेदों पर सवाल उठ रहे हैं. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यदि ये आरोप सत्य हैं, तो यह टीएमसी के भीतर गहरे मतभेदों का संकेत हो सकता है.