Watch Video : झुकूंगा नहीं! अनुराग ठाकुर पर आखिर क्यों भड़के मल्लिकार्जुन खरगे

Watch Video : राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अनुराग ठाकुर की टिप्पणियों ने मेरी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाया. आरोप साबित करें या इस्तीफा दें. खरगे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया. देखें क्या कहा कांग्रेस सांसद ने सदन में.

By Amitabh Kumar | April 3, 2025 12:43 PM

Watch Video : राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर पर नाराज नजर आए. गुरुवार को खरगे ने ठाकुर द्वारा लोकसभा में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को निराधार करार देते हुए कहा कि इन टिप्पणियों से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है. एक वीडियो  कांग्रेस सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया. इस वीडियो को शेयर  करते हुए उन्होंने लिखा–अगर ये BJP के लोग मुझे डराकर झुकाना चाहते हैं, तो उन्हें याद दिला दूं कि मैं टूट जाऊंगा लेकिन कभी झुकूंगा नहीं ! देखें वीडियो

जे पी नड्डा को भी माफी मांगनी चाहिए : मल्लिकार्जुन खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी सांसद को यह चुनौती भी दी कि वह उन पर (खरगे पर) लगाए गए अपने आरोपों को साबित करें या फिर इस्तीफा दें. राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सदस्यों के हस्तक्षेप के कारण, बीजेपी सांसद को निचले सदन में वक्फ़ विधेयक पर बहस के दौरान की गई अपनी अपमानजनक टिप्पणी वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. खरगे ने कहा, ‘‘लेकिन नुकसान तो हो चुका है.’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की कि इस मुद्दे पर ठाकुर के साथ-साथ राज्यसभा में सदन के नेता जे पी नड्डा को भी माफी मांगनी चाहिए.

अनुराग ठाकुर ने निराधार आरोप लगाए : मल्लिकार्जुन खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘‘मेरा करीब 60 साल का राजनीतिक जीवन एक खुली किताब की तरह है. बुधवार को अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में मुझ पर पूरी तरह झूठे और निराधार आरोप लगाए. जब ​​मेरे सहयोगियों ने उन्हें चुनौती दी, तो उन्हें अपनी अपमानजनक टिप्पणी वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। लेकिन नुकसान तो हो चुका है.’’ उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर के टिप्पणी वापस लेने के बावजूद, मीडिया और विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर यह मुद्दा छाया रहा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version