Wayanad Landslide: बह गया था घर, फिर भी सकुशल बचाई गई 40 दिन की बच्ची और उसका 6 साल का भाई
Wayanad Landslide: वायनाड में आई भयंकर प्राकृतिक आपदा ने तबाही का खतरनाक मंजर दिखाया और इसमें 300 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इसी बीच वायनाड से एक अच्छी खबर आई है, यहां इस आपदा में फसी एक 40 दिन की बच्ची और उसके 6 साल के भाई को सकुशल बचा लिया गया है.
By Kushal Singh | August 3, 2024 9:22 AM
Wayanad Landslide: वायनाड में हुए भूस्खलन होने से भयंकर तबाही हुई है. इस प्राक्रतिक आपदा ने सैकड़ों परिवारों को बुरी तरह से प्रभावित किया है. एक तरफ जहां इस आपदा में 300 से ज्यादा लोग की जान चली गई है वहीं गायब हुए बहुत लोगों को अभी भी खोजा जा रहा है. इस आपदा के बीच वायनाड से एक अच्छी खबर आई है. इस भयंकर आपदा में फंसी एक 40 दिन की बच्ची और उसके छह साल के भाई को सकुशल बचा लिया गया है. बता दें कि बच्ची अनारा और उसका भाई मुहम्मद हयान बाढ़ में फस गए थे, जिन्हें बचाव टीम ने सुरक्षित निकाला है. वहीं उनके परिवार के छह सदस्य बाढ़ में बह गए.
वायनाड के इस आपदा में बचने वाले आनारा और हयान की मां तंजीरा आपदा के बीच अपनी बच्ची अनारा को बचाने के लिए पास के एक घर की छत पर चिपकी हुई थी. अचानक पानी बढ़ जाने से, वो पानी में फिसल गई उसके बाद बच्ची की मां तंजीरा ने घायल होने के बावजूद उसका हाथ पकड़ पकड़े रखा. वहीं उसका छह वर्षीय भाई हयान, पानी के तेज बहाव के चलते वहां से काफी दूर बह गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार बचावकर्मियों ने उसे तब बचाया जब वह एक कुएं के पास तार पर लटका हुआ पाया.
वायनाड में 300 से ज्यादा लोगों ने गवां दी जान
केरल के वायनाड में प्रकृति आपदा ने के भीषण तांडव का दिखाया है. यहां भूस्खलन होने से सैकड़ों परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए है. इस आपदा से जान गंवाने वालों की संख्या 300 के पार हो चुकी है. वायनाड में भूस्खलन के बाद राहत और बचाव कार्य में लगभग 40 टीमों ने कार्य किया है और दिन रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए. सेना ने भी इस बचाव कार्य में हिस्सा लिया जिसकी वजह से सैकड़ों लोगों को जिंदा बचाया जा सका है.