Weather Alert: उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. तेज धूप और भीषण गर्मी के बीच अगले कुछ घंटों में झमाझम बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश के साथ-साथ आंधी आ सकती है. तेज बारिश और आंधी के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले तीन दिनों तक बारिश होती रहेगी.
कई इलाकों में होगी बारिश (Weather Alert)
मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 से 12 अप्रैल के बीच दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश और बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान तूफानी हवा भी चलने का अनुमान है. बारिश के कारण दिल्ली और आसपास के इलाकों में हीटवेव से राहत मिल सकती है. बारिश और आंधी के कारण शुक्रवार और शनिवार को अधिकतम तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. न्यूनतम तापमान भी इस दौरान घटकर करीब 20 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है.
यूपी में आफत की बारिश, बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत
यूपी में बारिश का कहर है. बेमौसम लगातार बारिश से आम लोगों का हाल बेहाल है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को मूसलाधार बारिश, ओलावृष्टि, आंधी और बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. भारत मौसम विभाग के लखनऊ ऑफिस ने अनुमान जाहिर किया है कि आज यानी गुरुवार को भी कई इलाकों में बारिश और बिजली गिर सकती है. मौसम विभाग ने कौशांबी, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली समेत ई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान में बारिश के साथ आंधी
मौसम विभाग का अनुमान है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में तेज आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. विभाग के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कुछ भागों में अगले 2 से 3 दिन गरज-चमक के साथ आंधी-बारिश की संभावना है और इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीकानेर, जयपुर और भरतपुर में दोपहर बाद आंधी तथा हल्की बारिश की संभावना है. विक्षोभ का सर्वाधिक असर 11 और 12 अप्रैल को रहेगा. 11 अप्रैल को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चल सकती है. वहीं 12 अप्रैल को उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज अंधड़ चलने और हल्की मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है.
बिहार में झमाझम बारिश (Bihar Rain Alert)
बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि बिहार के सभी जिलों में बारिश की संभावना है. पटना में भी बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि अगले 24 घंटे के दौरान मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल सकता है. इस दौरान कई जिलों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बिहार के सभी जिलों में 11 अप्रैल तक भयंकर बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी हुआ है.
#WATCH | Rain lashed parts of Patna, Bihar. pic.twitter.com/wVyef0zsIG
— ANI (@ANI) April 10, 2025
झारखंड के कई इलाकों में ओलावृष्टि और आंधी-तूफान की चेतावनी (Rain Alert Jharkhand)
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को झारखंड के कई हिस्सों में ओलावृष्टि, बिजली गिरने और तेज आंधी की चेतावनी जारी की है. कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना जताई है. कहीं-कहीं जोरदार बारिश की भी संभावना है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उपनिदेशक अभिषेक आनंद ने बताया “राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि, गरज के साथ बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं, पश्चिमी और उससे सटे मध्य भागों में भी बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.” उन्होंने बताया कि राज्य के तीन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Also Read
Earth 2.0: पृथ्वी जैसा है यह ग्रह, जीवन की भी प्रबल संभावना, अर्थ 2.0 का आकार जानकर उड़ जाएंगे होश
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी