Weather Alert: देश भर के कई राज्यों में मौसम बदल रहा है. बढ़ती गर्मी के बीच कुछ राज्यों में बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में आज यानी मंगलवार को हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश और बर्फबारी हुई. आईएमडी का अनुमान है कि आने वाले तीन-चार दिनों में कुछ हिस्से गरज-चमक के साथ बारिश की संभावनाएं हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि देश के बाकी हिस्सों में मौसम सामान्य रहेगा. आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ेगी.
मौसमी तंत्र का दिखेगा प्रभाव
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ फिलहाल एक ट्रफ के रूप में निचले से ऊपरी क्षोभमंडल स्तर पर स्थित है. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिमी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और उससे सटे मालदीव क्षेत्रों पर बना हुआ है. यह समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. इसके अलावा असम और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. मौसमी गतिविधियों के कारण देश के कुछ हिस्सों में आज और कल बारिश हो सकती है. इसके अलावा तेज हवा चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
कश्मीर में जारी है बर्फबारी और बारिश का दौर
जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी है. कश्मीर के ऊंचाई पर स्थित कुछ इलाकों में मंगलवार को ताजा बर्फबारी हुई है, जबकि घाटी के अधिकांश हिस्सों में जमकर बारिश हुई. बारामूला के कुछ इलाकों के साथ ही गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, कोकरनाग, कुपवाड़ा और कश्मीर के ऊंचे अन्य इलाकों में बर्फबारी हुई. जबकि, बीते 24 घंटों के दौरान श्रीनगर सहित घाटी में अन्य हिस्सों में खासी बारिश दर्ज की गई.
दिल्ली में चल सकती है तेज हवा
देश की राजधानी दिल्ली में मौसम शुष्क बना हुआ है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 15.06 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है, जो औसत से 2 डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में एक दो दिनों में कुछ इलाकों में तेज हवा चल सकती है.
मौसम गतिविधियों का असर राजस्थान
राजस्थान में भी मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. आईएमडी के मुताबिक राज्य में अगले एक हफ्ते में कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना नहीं है. विभाग ने कहा “अगले 48 घंटे के दौरान अधिकांश हिस्सों में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज उत्तरी हवाएं चलेंगी इनके प्रभाव से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है.” मौसम विभाग के अनुसार आगामी सात-आठ मार्च से राजस्थान में तापमान में फिर से वृद्धि हो सकती है.
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा देशभर का मौसम
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. अनुमान है कि अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बर्फबारी भी हो सकती है. इसके अलावा लक्षद्वीप और केरल में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. स्काईमेट वेदर ने अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भूस्खलन की संभावना जताई है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी