Weather Alert: दिल्ली में मौसम की करवट, धूल भरी आंधी से कई पेड़ गिरे, बारिश का अलर्ट, Video
Weather Alert: दिल्ली-NCR में शुक्रवार की शाम अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया. कई इलाकों में धूल भरी आंधी चलने लगी. आंधी के कारण कई पेड़ों की डालियां टूटकर गिर गई. तेज हवा के कारण आम लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को 40 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली है. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों में बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं.
By Pritish Sahay | April 11, 2025 10:07 PM
Weather Alert: शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर का मौसम अचानक से बदल गया. कई इलाकों में तेज धूल भरी आंधी से कई पेड़ गिर गए है. तेज आंधी के कारण पेड़ों की शाखाएं शाखाएं गिर गईं, जिसके कारण आम लोगों को परेशानी हुई. मौसम विभाग ने आगाह किया है कि आने वाले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक कई इलाकों में गरज चमक के साथ तेज हवा का दौर जारी रह सकता है.
#WATCH | Delhi: Branches of trees fell after the National Capital experienced dust storm in several areas.
दिल्ली में अचानक से मौसम ने करवट ले लिया. तेज हवाएं चलने लगीं. कई पेड़ों की डालियां टूटकर गिर गई. तूफानी और धूल भरी हवा के कारण आम लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को 40 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली है.
दिल्ली में तेज आंधी का कहर कई जगहों पर नजर आया. आंधी के कारण आईटीओ इलाके में बिजली का खंभा गिर गया. जिससे यातायात प्रभावित हुआ. वाहनों की लंबी कतार लग गई.
#WATCH | Delhi: Traffic movement is affected in the ITO area after an electric pole fell. The National Capital experienced dust storms earlier this evening after a sudden change in the weather. pic.twitter.com/6xmyyG3gRr
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह बादल छाए रहे और मौसम विभाग ने दिन के दौरान आंधी चलने और बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया था. विभाग के मुताबिक एक दो दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रह सकता है. दिल्ली में रातभर छिटपुट बूंदाबांदी हुई और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के मयूर विहार स्थित मौसम केंद्र ने पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की, जबकि पीतमपुरा में एक मिमी बारिश हुई. आईएमडी ने दिल्ली कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, आंधी, बिजली चमकने का अनुमान जताया है.