Weather Alert: दिल्ली में मौसम की करवट, धूल भरी आंधी से कई पेड़ गिरे, बारिश का अलर्ट, Video

Weather Alert: दिल्ली-NCR में शुक्रवार की शाम अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया. कई इलाकों में धूल भरी आंधी चलने लगी. आंधी के कारण कई पेड़ों की डालियां टूटकर गिर गई. तेज हवा के कारण आम लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को 40 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली है. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों में बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं.

By Pritish Sahay | April 11, 2025 10:07 PM

Weather Alert: शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर का मौसम अचानक से बदल गया. कई इलाकों में तेज धूल भरी आंधी से कई पेड़ गिर गए है. तेज आंधी के कारण पेड़ों की शाखाएं शाखाएं गिर गईं, जिसके कारण आम लोगों को परेशानी हुई. मौसम विभाग ने आगाह किया है कि आने वाले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक कई इलाकों में गरज चमक के साथ तेज हवा का दौर जारी रह सकता है.

तेज हवा से हिलने लगे पेड़

दिल्ली में अचानक से मौसम ने करवट ले लिया. तेज हवाएं चलने लगीं. कई पेड़ों की डालियां टूटकर गिर गई. तूफानी और धूल भरी हवा के कारण आम लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को 40 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली है.

बिजली का खंभा गिरने से लगा जाम

दिल्ली में तेज आंधी का कहर कई जगहों पर नजर आया. आंधी के कारण आईटीओ इलाके में बिजली का खंभा गिर गया. जिससे यातायात प्रभावित हुआ. वाहनों की लंबी कतार लग गई.

बारिश का अलर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह बादल छाए रहे और मौसम विभाग ने दिन के दौरान आंधी चलने और बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया था. विभाग के मुताबिक एक दो दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रह सकता है. दिल्ली में रातभर छिटपुट बूंदाबांदी हुई और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के मयूर विहार स्थित मौसम केंद्र ने पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की, जबकि पीतमपुरा में एक मिमी बारिश हुई. आईएमडी ने दिल्ली कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, आंधी, बिजली चमकने का अनुमान जताया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version