दिल्ली में जहां कोहरे ने परेशानी बढ़ा दी है. वहीं मौसम विभाग ने राजधानी में आठ और नौ जनवरी को बारिश की संभावना व्यक्त की है. इस बीच खबर है कि दिल्ली में शीत लहर की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश 12 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है.
तमिलनाडु में लगातार बारिश का दौर जारी है जिसका असर जनजीवन पर पड़ा है. जिला कलेक्टर ने बताया कि नागापट्टिनम, किलवेलूर तालुक, विलुप्पुरम और कुड्डालोर में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. रानीपेट, वेल्लोर और तिरुवन्नामलाई में भी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई.
पंजाब में भी भीषण सर्दी का दौर जारी है. यहां सरकार ने भीषण सर्दी के मद्देनजर 10वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है. पंजाब और हरियाणा में ठंड की स्थिति बनी हुई है. यहां सुबह के समय कोहरे के कारण कई स्थानों पर विजिबिलिटी काफी कम थी. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे की स्थिति नजर आ रही है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार, आठ जनवरी को उत्तर-पश्चिम भारत में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. वहीं उत्तर-पूर्व राजस्थान पर एक चक्रवाती परिसंचरण बन सकता है. इस वजह से पूर्वी गुजरात और पूर्वी राजस्थान में छिटपुट बारिश हो सकती है. बारिश आठ जनवरी की शाम को शुरू होगी और 9 जनवरी तक बारिश का दौर जारी रह सकता है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार, जहां तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं केरल और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा, राजस्थान, पूर्वी गुजरात, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार में एक या दो स्थानों पर बहुत घना कोहरा नजर आ सकता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में ऐसी ही स्थिति नजर आ सकती है.
राजाधानी रांची समेत झारखंड के कई जिले धुंध की चादर नजर आ रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, नौ जनवरी से मौसम का मिजाज बदल सकता है. राज्य के पश्चिमी हिस्से (पलामू प्रमंडल) के साथ-साथ कोल्हान में भी कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. ऐसा उत्तर भारत में बननेवाले पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण हो रहा है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. इससे बिहार के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट और बारिश की प्रबल संभावना है.
यूपी में शीतलहर चल रही है. 8 जनवरी को राज्य में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा दिख सकता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें व बारिश की संभावना है. नौ जनवरी को घने कोहरे के अलावा अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश भी हो सकती है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी