कश्मीर में बढ़ी ठंड, शून्य से 10.4 डिग्री नीचे पहुंचा पारा
पहाड़ों में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. कश्मीर में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से कई जिग्री नीचे पहुंच गया है. पूरी घाटी में न्यूनतम तापमान में कई डिग्री की गिरावट आई है. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में मुख्य रूप से मौसम शुष्क रहने का अनुमान व्यक्त किया है. वहीं विभाग का अनुमान है कि शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश में फिर शुरू होगी बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के शिमला समेत कई और इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है. शिमला मौसम विभाग ने बताया कि इस सप्ताह के अंत तक फिर बर्फबारी शुरू हो सकती है. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार स बर्फबारी होने का अनुमान जताया है. मध्य प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क है. प्रदेश के ऊना में भीषण शीतलहर चल रही है. तापमान शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
झारखंड में कड़ाके की ठंड
झारखंड में इन दिनों ठंड का कहर चरम पर है. रांची समेत कई और जिलों में शीतलहर चल रही है. ठंड में काफी इजाफा हो गया है. गुमला, खूंटी, हजारीबाग समेत कई जिलों का न्यूनतम तापमान गिर गया है. शीतलहर के कारण कई इलाकों में सिरहन वाली सर्दी सता रही है. कई इलाकों में घना कोहरा भी छा रहा है. घने कोहरे के कारण गुरुवार को बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित रहा. कोहरे के अलावा झारखंड में शीतलहर भी चल रही है. लोहरदगा राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं चतरा में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस, हजारीबाग में 3.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
Also Read: Delhi Weather: एक्टिव हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, 4 से 5 डिग्री गिरेगा पारा, दिल्ली में फिर होगी झमाझम बारिश
बिहार में और गिरेगा पारा
बिहार में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान गिर गया है. ठंड के साथ घना कोहरा भी छा रहा है. राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, सीवान, भागलपुर, सीतामढ़ी, शिवहर समेत कई और जिलों में सिरहन वाली सर्दी सता रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों में बिहार के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक कमी हो सकती है.
राजस्थान में सर्दी जारी, कई इलाकों में बारिश का अनुमान
राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन में कई इलाकों में बारिश का अनुमान जाहिर किया है. गुरुवार को सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर का अनुमान है कि बीकानेर, जयपुर और भरतपुर में अभी कहीं-कहीं शीतलहर और शीत दिवस दर्ज होने की संभावना है. इसके अलावा एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10 से 12 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर में बादलों की गरज के साथ बारिश हो सकती है.
Also Read: Weather Forecast: सिहर रहा उत्तर भारत, दिल्ली से लेकर बिहार झारखंड में कड़ाके की ठंड, जानिए कहां होगी बारिश