Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अधिकांश राज्य कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने एक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 10, 11 और 12 जनवरी तक कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.
दिल्ली में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि आज यानी 10 जनवरी से लेकर 12 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इसके कारण उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. अनुमान है कि दिल्ली में 11 और 12 जनवरी को एक बार फिर बारिश हो सकती है. बारिश के कारण सर्दी में और इजाफा होने का अनुमान है.
राजस्थान में सर्दी जारी, कई इलाकों में बारिश का अनुमान
राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग ने आज से बारिश की संभावना जताई है. मौसम केंद्र जयपुर का अनुमान है कि बीकानेर, जयपुर और भरतपुर में अभी कहीं-कहीं शीतलहर और शीत दिवस दर्ज होने की संभावना जताई है.
झारखंड में कड़ाके की ठंड
झारखंड में इन दिनों ठंड का कहर चरम पर है. रांची समेत कई और जिलों में शीतलहर चल रही है. ठंड में काफी इजाफा हो गया है. लोहरदगा राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं चतरा में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस, हजारीबाग में 3.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
बिहार में और गिरेगा पारा
बिहार में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान गिर गया है. ठंड के साथ घना कोहरा भी छा रहा है. राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, सीवान, भागलपुर, सीतामढ़ी, शिवहर समेत कई और जिलों में सिरहन वाली सर्दी सता रही है.
पहाड़ों में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. कश्मीर में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से कई जिग्री नीचे पहुंच गया है. पूरी घाटी में न्यूनतम तापमान में कई डिग्री की गिरावट आई है. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा.
हिमाचल प्रदेश में फिर शुरू होगी बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के शिमला समेत कई और इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है. शिमला मौसम विभाग ने बताया कि इस सप्ताह के अंत तक फिर बर्फबारी शुरू हो सकती है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी