Weather Forecast 5 Days: होगी बारिश या पड़ेगी ठंड, जानिए कैसा रह सकता है अगले 5 दिन का मौसम

Weather Forecast 5 Days: उत्तर भारत के लोग अगर यह सोच रहे है कि बरसात का मौसम गया और अब गर्मी बढ़ेगी तो आपकी सोच पर संभवतः पानी फिर सकती है. जी हां, स्काईमेट वेदर के अनुसार, हिमालय के पास 10 से 14 मार्च के बीच भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

By Aditya kumar | March 10, 2024 1:52 PM
an image

Weather Forecast 5 Days: उत्तर भारत के लोग अगर यह सोच रहे है कि बरसात का मौसम गया और अब गर्मी बढ़ेगी तो आपकी सोच पर संभवतः पानी फिर सकती है. जी हां, स्काईमेट वेदर के अनुसार, हिमालय के पास 10 से 14 मार्च के बीच भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इस बारिश का असर किन राज्यों में देखने को मिलेगा? आइए जानते है विस्तार से…

Weather Forecast 5 Days: यहां हो सकती है बारिश?

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रेरित इस बारिश और बर्फबारी का असर अधिकतर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में देखने को मिल सकता है. यहां आगामी दिनों में हल्की और माध्यम दर्जे की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है.

स्काईमेट वेदर कि रिपोर्ट के अनुसार, 11 मार्च से इसका असर देखने को मिल सकता है. इस विक्षोभ की वजह से उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. साथ ही उत्तर पश्चिम भारत के कुछ राज्य भी इससे पूरी तरह अछूते नहीं रहेंगे. स्काईमेट वेदर के अनुसार, 13 और 14 मार्च को हल्की छिटपुट बारिश का अनुमान जताया गया है.

इसका असर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में देखने को मिल सकता है. साथ ही यह भी संभावना जताई जा रही है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13 मार्च के आसपास ज्यादातर समय आसमान में बादल छाए रह सकते है और हल्की-हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.

ऐसे में स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, पहाड़ी राज्य के लोगों को एक और सर्दी के मौसम के लिए तैयार रहना पड़ सकता है. हालांकि, मैदानी इलाकों में कुछ देर के लिए बारिश हो सकती है लेकिन, इसका बड़ा असर पहाड़ों पर अधिक महसूस किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version