Weather Forecast: 28 फरवरी तक भारी बारिश, गिरेंगे ओले, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Forecast, Rain Alert, Aaj Ka Mausam, Rajasthan Rain, Delhi Rain, Weather Alert, आज का मौसम, मौसम समाचार, दिल्ली बारिश, राजस्थान बारिश, बिहार का मौसम, झारखंड में बारिश का अलर्ट, आंधी तूफान के साथ बारिश

By Pritish Sahay | February 24, 2025 3:27 PM
an image

Weather Forecast: आईएमडी का अनुमान है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. इसका प्रभाव कई राज्यों में पड़ेगा. मौसम में बदलाव आने का अनुमान है. कई इलाकों में जोर की बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 25 फरवरी से एक एक्टिव होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश का दौर शुरू हो सकता है.

इसके कारण 28 फरवरी को जम्मू कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है.

पूर्वी भारत में भी पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण गरज-चमक के साथ बारिश और ओला गिरने की संभावना है.

मौसम विभाग ने ओडिशा के लिए गरज चमक के साथ बारिश और ओला गिरने की संभावना जताई है. आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

असम और मेघालय के ऊपर ओलावृष्टि की वार्निंग जारी की गई है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा का भी अलर्ट जारी किया गया है.

पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और हिमपात की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में थंडर स्टॉर्म की एक्टिविटी भी दिख सकता है.

वहीं, उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में अगले चार दिनों के अंदर अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री बढ़ने की संभावना है. मध्य भारत में अगले तीन दिनों में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री का इजाफा हो सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version