Weather Forecast: उत्तर भारत में बढ़ेगी सर्दी, दक्षिण भारत में मूसलाधार बारिश, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान

Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में 23 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान आने की आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान सागर के ऊपर बने एक चक्रवाती परिसंचरण के क्षेत्र के सोमवार तक कम दबाव वाले क्षेत्र में परिवर्तित होने की आशंका है.

By Pritish Sahay | October 21, 2024 11:25 AM
an image

Weather Forecast: देश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. मानसून की विदाई के बाद अब सर्दी की दस्तक शुरू हो गई है. उत्तर भारत में ठंड का असर बढ़ने लगा है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में सुबह और शाम के तापमान में बदलाव आने लगा है. वहीं पहाड़ों में भी पारा गिरने लगा है. सुबह-शाम गुलाबी ठंड महसूस होने लगी है. मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर भारत में इस हफ्ते दिन के तापमान में गिरावट आ सकती है. इधर, दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश और तूफानी हवाओं का सिलसिला जारी है. बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान उठा है जिसका असर 23 अक्टूबर से दिख सकता है. आइए जानते हैं, इस हफ्ते पूरे देश में मौसम कैसा रहने वाला है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में मानसून की विदाई के बाद उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा. हालांकि अभी भी दिल्ली में खासी गर्मी पड़ रही है. दिन में सूरज चढ़ने के साथ पारा भी बढ़ता जाता है और गर्मी में भी इजाफा हो जाता है. हालांकि अहले सुबह और देर शाम दिल्ली के वातावरण में हल्की ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज दिल्ली में मौसम साफ रह सकता है. IMD के अनुसार अधिकतम तापमान 36 डिग्री रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक कहने का अनुमान है. दिल्ली के अलावा हरियाणा और पंजाब में भी मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. वहीं बिहार और झारखंड में भी तापमान सामान्य रहेगा.

बंगाल की खाड़ी में 23 अक्टूबर तक चक्रवात आने की आशंका

बंगाल की खाड़ी में 23 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान आने की आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान सागर के ऊपर बने एक चक्रवाती परिसंचरण के क्षेत्र के सोमवार तक कम दबाव वाले क्षेत्र में परिवर्तित होने की आशंका है. इसमें कहा गया कि इस मौसम प्रणाली के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने तथा 22 अक्टूबर की सुबह तक अवदाब में तब्दील होने तथा 23 अक्टूबर तक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान में बदल जाने की आशंका है. मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि बाद में इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों के पास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में पहुंचने की प्रबल आशंका है.

भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान के कारण ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में 23 से 25 अक्टूबर तक भारी वर्षा होने की आशंका है. मछुआरों को 21 अक्टूबर तक तट पर लौटने की सलाह दी गई है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि मौसम की यह प्रणाली एक गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकती है. उन्होंने कहा कि 23 अक्टूबर से ओडिशा के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश होने की आशंका है. महापात्रा ने कहा कि तटीय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर 24 से 25 अक्टूबर को 20 सेमी बारिश हो सकती है. बारिश की तीव्रता 20 से 30 सेमी तक और कुछ स्थानों पर 30 से अधिक भी हो सकती है.भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Cyclone Tracker: चक्रवाती तूफान की दस्तक! 23 से 25 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में चलेंगी तेज हवाएं

RJD ने मांग ली 22 सीटें, I.N.D.I.A. गठबंधन के लिए बन न जाए सिर दर्द, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version