Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दिल्ली से लेकर यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक मन्नार की खाड़ी के ऊपर स्पष्ट रूप से चिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र अब कोमोरिन क्षेत्र पर स्थित हो गया है. यह पश्चिम में कोमोरिन क्षेत्र से होते हुए मालदीव और दक्षिण लक्षद्वीप की ओर बढ़ेगा. इसके कारण मौसमी गतिविधियों में बदलाव दिखेगा. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में जमीन पर पाला पड़ने की संभावना है.
दिल्ली में सर्द हवा से बढ़ी कनकनी
पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पूरे दिल्ली में सर्द हवाओं के कारण तापमान गिर गया है. कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है. आईएमडी का अनुमान है कि तापमान गिरकर तीन से चार डिग्री तक पहुंच सकता है.
आईएमडी ने जारी की चेतावनी
आईएमडी वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने कहा कि उत्तर भारत में तापमान में अचानक से गिरावट आ सकती है. रॉय ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ अभी भी एक्टिव है. इसके कारण मौसम में बदलाव आ सकता है. उन्होंने बताया कि तापमान में अचानक से 4 से 5 डिग्री की गिरावट हो सकती है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान में इजाफा होगा. न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं उत्तर पश्चिम भारत में कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. केरल के दक्षिण और दक्षिण तमिलनाडु में बहुत भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. 12 से 20 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है.
#WATCH | Delhi | IMD scientist Dr Soma Sen Roy says, "The sudden dip (in temperatures) was due to the western disturbance and there was a 4-5 degrees sudden drop. Delhi recorded cold wave conditions yesterday. But today the temperatures have risen by around 4-5 degrees… pic.twitter.com/JszXjIMfZA
— ANI (@ANI) December 13, 2024
सक्रिय है पश्चिमी विक्षोभ
पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ अभी भी सक्रिय है. उत्तर भारत में इसके कारण मौसम में बदलाव दिख रहा है. दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी राजस्थान, बिहार-झारखंड समेत कई और राज्यों में इसका असर नजर आ रहा है. कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा छा रहा है. मौसम विभाग ने शीतलहर की भी चेतावनी जारी की है. राजस्थान के कई जिलों में तापमान 5 डिग्री से नीचे चला गया है. यूपी में भी पारा गिर रहा है. राजस्थान में कोल्ड वेव का अलर्ट है.
राजस्थान में कोल्ड वेव का अलर्ट
राजस्थान के कई इलाकों में ठंडी हवा चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेश में भीषण सर्दी का प्रकोप रहेगा. राजस्थान के 10 से ज्यादा शहरों में कोल्ड वेव को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक फतेहपुर, उदयपुर, कोटा, झुंझुनूं, अजमेर, सीकर, चूरू में सबसे ज्यादा ठंड का असर नजर आएगा. माउंट आबू से लेकर शेखावाटी इलाके में तापमान शून्य तक या उससे भी नीचे चला गया है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सीकर में 1.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान पहुंच गया. इसके अलावा चूरू, करौली में भी हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है.
दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो दक्षिण भारत में बारिश का कहर है. स्काइमेट वेदर के मुताबिक आज तमिलनाडु, केरल और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. वहीं, बीते दिन शुक्रवार को तमिलनाडु तिरुचिरापल्ली में लगातार बारिश हुई. मूसलाधार बारिश के कारण पानी आवासीय क्षेत्रों और घरों में प्रवेश कर गया है. लोगों से घरों से पानी निकालने में काफी परेशानी हो रही है.
#WATCH | Tamil Nadu: Following incessant rainfall in Tiruchirappalli, rainwater enters residential areas and houses in Health Colony, Ramachandra. pic.twitter.com/C9RXMEcafK
— ANI (@ANI) December 13, 2024
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी