उत्तर भारत के कई राज्यों में बढ़ेगी सर्दी
पहाड़ों में बीते दिनों से ही बर्फबारी हो रही है. जम्मू कश्मीर-हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग ने कहा है कि इससे मैदानी इलाकों में तापमान और गिरने की संभावना है. आईएमडी का अनुमान है कि दिल्ली में आने वाले समय में तापमान में गिरावट तो होगी शीतलहर की भी संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. दिल्ली के साथ-साथ यूपी और राजस्थान में भी मौसम की तल्खी बढ़ेगी. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड में भी कड़ाके की ठंड पड़ सकती. मौसम विभाग ने घना कोहरा जमने की भी संभावना जताई है. IMD के मुताबिक आज जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पश्चिम और पूर्वी राजस्थान, यूपी के कुछ हिस्सों में शीतलहर चल सकती है.
इन राज्यों में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड
यूरोपीय सेंटर फॉर मीडियम रेंज वेदर फोरकास्ट्स (ECMWF) ने भारत के मौसम को लेकर अनुमान जाहिर किया है कि दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के कुछ और राज्यों में अचानक से पारा गिर सकता है. तापमान में 3 से 6 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. अनुमान है कि 10 से लेकर 16 दिसंबर के बीच ठंड में इजाफा हो सकता है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में जोरदार ठंड पड़ने का अनुमान है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री रह सकता है जबकि न्यूनतम 7 डिग्री रहने की संभावना है.
राजस्थान में शीतलहर का पूर्वानुमान
राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. कई जगहों पर शीतलहर चल रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि हिमालय की ओर से आने वाली सर्द हवाओं के कारण राज्य में पारा और गिरेगा. कनकनी वाली ठंड बढ़ेगी. दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार और झारखंड में भी शीतलहर चलने का अनुमान है. सप्ताह के अंत तक मौसम के तेवर और तल्ख होंगे.
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्सों में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बन गया है. यह प्रणाली पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगी. आज यह और मजबूत होकर लो प्रेशर एरिया में तब्दील हो जाएगी. इस मौसमी तंत्र के कारण दक्षिण भारत के कई राज्यों में जोरदार बारिश हो सकती है. इसका सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु में दिखाई देगा. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में भी बारिश की संभावना है.
- 11 दिसंबर – 11 दिसंबर से आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के दक्षिणी तट पर बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी और कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा यमन, केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है.
- 12 दिसंबर – मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की संभावना है. कोस्टल आंध्र प्रदेश में भी बारिश हो सकती है.
- 13 दिसंबर- तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश हो सकती है. केरल और माहे में भी बारिश की संभावना है.
- 14 दिसंबर- केरल और माहे में जोरदार बारिश की संभावना है.
Also Read: कर लें तैयारी! इन 5 राज्यों में सामान्य से ज्यादा बढ़ेगी ठंड, अचानक से गिरेगा तापमान