Weather Forecast: उत्तर भारत में शीतलहर का दिखेगा प्रकोप, 12 से 17 दिसंबर तक इन राज्यों में होगी बारिश, जानें देशभर का मौसम

Weather Forecast: उत्तर भारत कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर की चपेट में आता जा रहा है.मौसम विभाग का अनुमान है कि दो तीन दिनों में ठंड और बढ़ेगी. दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा. कई राज्यों में घना कोहरा भी छाएगा. वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. एक नजर डालते हैं आज कैसा रहेगा मौसम.

By Pritish Sahay | December 12, 2024 6:45 AM
an image

Weather Forecast: देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. कई जगहों में शीत लहर भी चल रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश समेत कई और राज्यों में शीतलहर चल सकती है. वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का दौर अभी भी जारी है. तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है.

उत्तर-पूर्वी भारत के कई राज्यों में जमेगा घना कोहरा

मौसम विभाग का अनुमान है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी. कई राज्यों में घना कोहरा भी छाने का अनुमान है. दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा से लेकर बिहार झारखंड तक घना कोहरा छा सकता है. आईएमडी का अनुमान है कि गुरुवार को मेघालय, असम, मिजोरम, मणिपुर में भी सुबह और शाम के समय घना कोहरा रह सकता है.

जम्मू कश्मीर में जारी है बर्फबारी

जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में बुधवार को बर्फबारी हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी बर्फबारी जारी रह सकती है. इसके अलावा हिमाचल और उत्तराखंड में भी बर्फबारी हो चुकी है. आईएमडी का अनुमान है कि एक दो दिनों में और बर्फबारी हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी. वहीं आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति रह सकती है.

दिल्ली में रहेगी धुंध

मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार की सुबह दिल्ली में स्मॉग और धुंध रहेगी. हालांकि धूम निकलने के बाद दोपहर के समय आसमान साफ हो जाएगा. दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री और न्यूनतम 6 से 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि इस सप्ताह के अंत तक तापमान में 3 से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है.

इन राज्यों में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड

यूरोपीय सेंटर फॉर मीडियम रेंज वेदर फोरकास्ट्स का अनुमान है कि दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में आने वाले दिनों में जोरदार ठंड पड़ सकती है. इन राज्यों में अचानक से पारा गिर सकता है. तापमान में 3 से 6 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. अनुमान है कि 10 से लेकर 16 दिसंबर के बीच ठंड में इजाफा हो सकता है.

बिहार-झारखंड का हाल

बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर बिहार के अधिकतर जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दो तीन दिनों में ठंड और कोहरे में बढ़ोतरी होगी. बीते दिन मंगलवार को गया और नालंदा के एक दो जगहों पर हल्की बारिश हुई थी, जिसके कारण इन इलाकों में ठिठुरन बढ़ गयी है. मौसम विभाग ने पटना, भोजपुर, अरवल, गया, रोहतास समेत कई और जिलों में घना कोहरा जमने की संभावना जताई है. अलर्ट भी जारी किया गया है. झारखंड में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.

आज कहां होगी बारिश

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज पश्चिमी हिमालय के पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

13 दिसंबर- मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश हो सकती है. केरल और माहे में भी बारिश की संभावना है.
14 दिसंबर को केरल और माहे में जोरदार बारिश की संभावना है.
15 से 17 दिसंबर से एक नई मौसम प्रणाली के सक्रिय होने की संभावना है. हालांकि उसकी तीव्रता थोड़ी कम रह सकती है. इसके बाद भी तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में जोरदार बारिश हो सकती है.

Also Read:Atul Subhash Suicide: अतुल की खुदकुशी के बाद आया पत्नी निकिता के परिवार का रिएक्शन, कहा- ‘हम कसूरवार नहीं’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version