आधा भारत नहीं जानता गर्मी से कब मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Forecast: दिल्ली और उत्तर भारत में भीषण गर्मी जारी है, मौसम विभाग ने लू चलने का अलर्ट जारी किया है. अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर भारत के कई हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी. मुंबई में भी गर्मी और उमस का असर है, जबकि डॉक्टरों ने हीटस्ट्रोक जैसी समस्याओं से बचने की सलाह दी है. दिल्ली में अगले 48 घंटे में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे गर्मी में राहत मिल सकती है.

By Ayush Raj Dwivedi | April 9, 2025 9:40 AM
feature

Weather Forecast: दिल्ली और उत्तर भारत में भीषण गर्मी का दौर जारी है और मौसम विभाग ने इस संबंध में चेतावनी जारी की है. बुधवार के लिए दिल्ली-एनसीआर में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के अनुसार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों तक लू की स्थिति बनी रहेगी.

मुंबई में भी गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. आईएमडी (भारत मौसम विभाग) ने मुंबई और उसके पड़ोसी जिलों जैसे ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के लिए येलो अलर्ट जारी किया है जिसमें 10 अप्रैल तक गर्म और उमस भरे मौसम की चेतावनी दी गई है. डॉक्टरों ने सभी लोगों को इस भीषण गर्मी से सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि अत्यधिक गर्मी के संपर्क में आने से चकत्ते, मांसपेशियों में ऐंठन और हीटस्ट्रोक जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.

दिल्ली में अगले 48 घंटे में हो सकती है बारिश

दिल्ली में 48 घंटे बाद बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों तक लू की स्थिति बनी रहेगी. 11 अप्रैल को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इसके बाद उत्तर-पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों जैसे पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी लू की स्थिति बनी रहेगी लेकिन 11 अप्रैल के बाद बारिश की उम्मीद है.

दक्षिण भारत में बारिश के आसार

दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर में बारिश का दौर देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में 12 अप्रैल तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं जो 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हो सकती हैं. बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version