दिल्ली में छा रहा है घना कोहरा
मौसम विभाग का अनुमान है कि देश की राजधानी दिल्ली में आने दिनों में मौसम के तेवर तल्ख हो सकते हैं. कई इलाकों में अभी घना कोहरा छा रहा है. न्यूनतम तापमान दहाई अंक से नीचे ही बना हुआ है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आज यानी 31 जनवरी को न्यूनतम तापमान में इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
राजस्थान के कई इलाकों में छाए रह सकते हैं बादल
बीते एक दो दिनों में राजस्थान के कई इलाकों में सर्दी में कमी आई है. न्यूनतम तापमान बढ़ा है. वहीं उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर समेत कई और इलाकों में हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम केंद्र जयपुर का अनुमान है कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में पिछले कुछ घंटों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 2 से 4 फरवरी के दौरान उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
फरवरी में कई राज्यों में हो सकती है बारिश
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक तीन फरवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इस दौरान हिमाचल प्रदेश में और 31 जनवरी से 3 फरवरी के बीच उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक 1 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. 3 और 4 फरवरी को पश्चिमी हिमालय में तेज बारिश और भारी बर्फबारी की संभावना है. 3 और 4 फरवरी के दौरान पंजाब, गुजरात के कुछ हिस्सों, उत्तर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
Also Read: Plane Crash: हादसे के बाद 3 टुकड़ों में टूट गया था विमान, प्लेन और हेलीकॉप्टर क्रैश में सभी यात्रियों की मौत