Weather Forecast: जम्मू-कश्मीर के रामबन में आफत की बारिश, तीन लोगों की मौत, तस्वीरों में देखें भयावह मंजर

Weather Forecast: जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में बीते दो दिनों से मौसम के तेवर तल्ख हैं. भारी बारिश के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. कई जगहों पर मिट्टी कटाव, तेज हवा के कारण आम जनजीवन प्रभावित है. आईएमडी ने कल यानी सोमवार को भी मौसम के तेवर तल्ख रहने का अनुमान जाहिर किया है.

By Pritish Sahay | April 20, 2025 9:46 PM
feature

Weather Forecast: जम्मू कश्मीर के रामबन में रविवार (20 अप्रैल) भारी बारिश हुई. बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गये, इसमें तीन लोगों की जान चली गई. जबकि 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

लगातार बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी और बनिहाल के बीच करीब एक दर्जन स्थानों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं हुईं जिनके कारण यातायात को रोक दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि रामबन के सेरी बागना गांव में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई.

दो दिनों की बारिश में पांच लोगों की जान अब तक चली गई है. रविवार को तीन लोगों की मौत हुई है. इससे जो दिन पहले बारिश से जुड़ी घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई थी.

रामबन के धर्म कुंड गांव में अचानक आई बाढ़ के कारण करीब 40 मकान क्षतिग्रस्त हो गए. इनमें 10 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, बाकी मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं.

रामबन इलाके में भारी बारिश, बादल फटने, तेज हवा, भूस्खलन और ओलावृष्टि के कारण पूरे जिले में भारी नुकसान हुआ है.

नाशरी और बनिहाल के बीच कई जगहों पर भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.

एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में बीते दो दिनों से बारिश और तेज हवा के कारण लोगों को खासी परेशानी हो रही है. कई जगहों पर भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं.

मौसम विभाग का अनुमान है कि कल यानी 21 अप्रैल को भी मौसम के तेवर तल्ख रह सकते हैं. कई इलाकों में बारिश का मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version