Weather Forecast for today: देश के कुछ राज्यों में मानसून एक बार फिर सक्रिय होता दिखाई दे रहा है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर वाली साइक्लोनिक सर्कुलेशन अभी भी मौजूद है. इसके प्रभाव से समुद्र तटीय क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान का प्रभाव हो सकता है.
अक्टूबर के पहले सप्ताह में कई राज्यों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है, साथ ही भारी बारिश भी हो सकती है. हालांकि, राजधानी दिल्ली में मानसून पूरी तरह से विदा हो चुका है, जिससे मौसम विभाग ने यहां तापमान बढ़ने की उम्मीद जताई है. आइए देखते हैं मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, आज और आने वाले दिनों में देश का मौसम कैसा रहने वाला है?
आज का मौसम अपडेट (today weather update)
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, आज और इस सप्ताह के दौरान पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों, असम, मेघालय, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है. बिहार में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं, जबकि असम और मेघालय में 2 और 3 अक्टूबर को भारी बारिश होने की उम्मीद है.
Rainfall Warning : 02nd October to 05th October 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 29, 2024
वर्षा की चेतावनी : 02nd अक्टूबर से 05th अक्टूबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #Nagaland #Manipur #Mizoram #tripura #assam #meghalaya #arunachalppradesh@moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts… pic.twitter.com/IQC9mLNS7k
अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 2 से 4 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. नेपाल में भारी बारिश के कारण बिहार के 12 जिले बाढ़ में डूब चुके हैं, क्योंकि गंडक और कोसी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. हाल ही में कोसी नदी के बैराज खोले जाने से कई अन्य जिलों में बाढ़ आने का खतरा बढ़ गया है, और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है.
Rainfall Warning : 01st October 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 29, 2024
वर्षा की चेतावनी : 01st अक्टूबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #Assam #Meghalaya #Nagaland #Manipur #Tripura #Mizoram #karnataka #Kerala@moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive @sdma_assam @MeghSdma… pic.twitter.com/Esr4zEdzKU
पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट (heavy rain in west bengal)
पश्चिम बंगाल में मौसम की स्थिति काफी गंभीर हो गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है. विशेषकर 10 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बारिश की अधिकता देखने को मिल सकती है, जो कि दुर्गा पूजा के दौरान होगा.
इस भी पढ़ें: TATA का ऐतिहासिक कदम, विदेशी धरती पर भारत का नाम करेगा रोशन
झारखंड में दुर्गा पूजा के दौरान बारिश का अलर्ट (Rain alert during Durga Puja in Jharkhand)
झारखंड में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, और मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, 2 अक्टूबर से बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है, जिसके परिणामस्वरूप 3 से 7 अक्टूबर के बीच झारखंड में बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: Indian Railway: ट्रेन में शराब पीना गलत या सही, जानिए क्या कहता है भारतीय रेलवे का नियम?
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी