Weather Forecast: अप्रैल और मई में पड़ेगी भीषण गर्मी, IMD का हीट वेव अलर्ट, वीकेंड में तपती रहेगी दिल्ली-यूपी
Weather Forecast: अप्रैल की शुरुआत के साथ देश के कई हिस्सों में मौसम करवट ले रहा है. आईएमडी का अनुमान है कि अप्रैल में सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ेगी. कई इलाकों में लू का भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा सहित कुछ राज्यों में 10 से 11 दिन लू चलने की संभावना है.
By Pritish Sahay | March 31, 2025 9:23 PM
Weather Forecast: मार्च का महीना खत्म हो गया है. कल से नया महीना शुरू हो रहा है. अप्रैल में कुछ बदले न बदले मौसम का मिजाज जरूर बदलने वाला है. आईएमडी का अनुमान है कि अगले दो महीने यानी अप्रैल और मई में भीषण गर्मी पड़ सकती है. कई इलाकों में लू चलेगी. मौसम विभाग ने भीषण गर्मी और हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक देश में अप्रैल से जून तक तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है. इसके अलावा मध्य और पूर्वी भारत और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में लू चल सकती है.
सामान्य से अधिक रहेगा तापमान
आईएमडी के प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. उन्होंने कहा कि अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. महापात्रा ने कहा “अप्रैल से जून तक उत्तर और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों, मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में सामान्य से दो से चार दिन अधिक लू चलने की संभावना है.” उन्होंने बताया कि आमतौर पर भारत में अप्रैल से जून तक चार से सात दिन तक लू चलती है.
गर्म मौसम की ऋतु (अप्रैल से जून) 2025 के लिए अद्यतन ऋतुनिष्ठ आउटलुक और अप्रैल 2025 के लिए वर्षा और तापमान हेतु मासिक आउटलुक
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 31, 2025
उत्तर भारत के इन राज्यों में सबसे ज्यादा असर
मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले समय में दिल्ली से लेकर उत्तर भारत के कई और राज्यों में मौसम करवट लेगा. कई राज्यों में सामान्य से अधिक दिन लू चलने की संभावना है. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप दिखेगा.
इन राज्यों में 10 से 11 दिन चलेगी लू
आईएमडी प्रमुख महापात्रा ने बताया कि अप्रैल से जून तक उत्तर और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों, मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में सामान्य से दो से चार दिन अधिक लू चलने की संभावना है. जिन राज्यों में सामान्य से अधिक दिन लू चलने की संभावना है उनमें राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक और तमिलनाडु के उत्तरी हिस्से शामिल हैं. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा सहित कुछ राज्यों में इस अवधि के दौरान 10 से 11 दिन लू चलने की संभावना है.