Heavy Rain Alert: अगले 48 घंटे भयंकर बारिश और आंधी-तूफान का तांडव! IMD का हाई अलर्ट

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने 19 से 21 अप्रैल के लिए बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है.

By Aman Kumar Pandey | April 19, 2025 7:34 PM

Heavy Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग ने 19 से 21 अप्रैल तक के लिए लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने 19 से 21 अप्रैल के बीच देश के 10 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान का हाई अलर्ट जारी किया है.

भारत में आगामी मौसम चेतावनी (Heavy Rain Warning)

एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर ईरान और आसपास के क्षेत्रों में मध्य क्षोभमंडल में सक्रिय है.

एक ऊपरी हवा का चक्रवात दक्षिण पंजाब के ऊपर निचले क्षोभमंडल में बना हुआ है.

अन्य चक्रवाती परिसंचरण उत्तर प्रदेश, उत्तर बांग्लादेश और असम के ऊपर बने हुए हैं.

इसके साथ ही, तीन द्रोणियां (ट्रफ) दक्षिण पंजाब से लेकर मन्नार की खाड़ी तक अलग-अलग मार्गों में फैली हुई हैं.

प्रभावित क्षेत्रों में संभावित मौसम (Weather Forecast)

उत्तर-पश्चिम भारत (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान):

19–21 अप्रैल: गरज, बिजली, तेज हवाओं (50–70 किमी/घंटा) के साथ हल्की से मध्यम बारिश.

19 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा और ओलावृष्टि की संभावना.

19 अप्रैल: उत्तराखंड में भी ओलावृष्टि हो सकती है.

19–20 अप्रैल: पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावना है.

अगले 5 दिन का मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast For Next 5 Days )

18–19 अप्रैल: उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय में भारी वर्षा.

18 अप्रैल: ओडिशा और कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की संभावना.

21 अप्रैल: उत्तर ओडिशा में भी गरज के साथ तेज बौछारें हो सकती हैं.

पूर्व और पूर्वोत्तर भारत (बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश)

इसे भी पढ़ें: 35 साल की उम्र में पुरुष से बने किन्नर, लेकिन क्यों?

दक्षिण भारत (Rain Alert)

अगले 7 दिन: आंधी, बिजली, तेज हवाएँ (40–60 किमी/घंटा) और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

तापमान का पूर्वानुमान (Temperature Forecast)

उत्तर-पश्चिम भारत: अगले 24 घंटों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद 3 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है. फिर अगले 3 दिनों में तापमान में उतनी ही बढ़ोतरी की संभावना है.

मध्य भारत: आने वाले 5 दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद 2 दिनों तक तापमान स्थिर बना रहेगा.

पूर्वी भारत: अगले 48 घंटों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद 5 दिनों में:

बिहार और झारखंड में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.

ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ सकता है.

गुजरात: अगले 24 घंटों में तापमान स्थिर रहेगा. फिर 3 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है और उसके बाद फिर 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी.

महाराष्ट्र: आने वाले 5 दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद 3 दिनों के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: हैवान प्रिंसिपल! 5 साल की बच्ची को बेरहमी से पीटा, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version