Weather Forecast: 25 से 28 फरवरी तक तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट 

Weather Forecast: देशभर में मौसम तेजी से बदल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में बर्फबारी और बारिश, पूर्वी राज्यों में ओलावृष्टि की संभावना है. IMD ने कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है.

By Aman Kumar Pandey | February 24, 2025 5:00 AM
an image

Weather Forecast: देशभर के विभिन्न हिस्सों में मौसम तेजी से बदल रहा है. उत्तर भारत, मध्य भारत और उत्तर-पूर्वी राज्यों में हाल ही में भारी बारिश देखने को मिली है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और पंजाब समेत कई राज्यों में बीते दिनों मौसम का रुख पूरी तरह बदल गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 25 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे मौसम में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग का पूर्वानुमान बताता है कि 25 फरवरी से उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसका असर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में ज्यादा दिखेगा. जम्मू-कश्मीर में 25 से 28 फरवरी के बीच भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश में 26 से 28 फरवरी के बीच तेज बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि उत्तराखंड में 27 और 28 फरवरी को भारी वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है.

पूर्वी भारत में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी भारत में भी मौसम तेजी से बदल रहा है. रविवार को गरज-चमक के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में अगले चार दिनों के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.

मध्य भारत में अगले तीन दिनों तक मौसम स्थिर रहेगा, लेकिन इसके बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. उत्तर भारत के विभिन्न इलाकों में न्यूनतम तापमान में भी अगले चार दिनों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी की संभावना है.

गुजरात और ओडिशा में अलर्ट जारी

गुजरात में आगामी दो दिनों तक तापमान स्थिर रहेगा, लेकिन उसके बाद इसमें 2 से 4 डिग्री की वृद्धि हो सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने ओडिशा में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. इसे देखते हुए ओडिशा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पूरे पूर्वी और उत्तर भारत के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. असम और मेघालय में भी भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है. अरुणाचल प्रदेश में भी भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है, जिससे वहां के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

आईएमडी के अनुसार, 25 फरवरी से कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जम्मू-कश्मीर में भारी वर्षा और हिमपात हो सकता है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बर्फबारी के साथ आंधी-तूफान जैसी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी तेज बारिश और गरज-चमक के साथ तूफानी गतिविधियां होने की संभावना जताई गई है.

मौसम में बदलाव का असर

इस बदलते मौसम का असर कृषि, यातायात और दैनिक जीवन पर भी पड़ेगा. बर्फबारी के कारण पहाड़ी इलाकों में सड़कों पर बर्फ जमा हो सकती है, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है. वहीं, ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है. जो लोग यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें मौसम की ताजा जानकारी लेने के बाद ही सफर करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: महिला ने सांपों को ऐसे धोया जैसे कपड़े, देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति पद छोड़ने को तैयार हैं जेलेंस्की! लेकिन रखी है यह शर्त, क्या बंद होगा रूस का हमला?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version