कई राज्यों में जोरदार बारिश जारी है, जिससे दुर्गा पूजा समारोह प्रभावित हो रहा है. बिहार, झारखंड, यूपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. पूजा पंडाल घूमने निकले लोग बारिश रुकने का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. स्काईमेट वेदर के अनुसार, लक्षद्वीप और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिससे अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से तमिलनाडु और दक्षिण केरल तक ट्रफ रेखा (Trough line) बनी हुई है, जिसके कारण कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली CM का आवास सील, PWD ने मुख्यमंत्री आतिशी का सामान बाहर निकाला
उत्तर प्रदेश में भी मौसम में बदलाव का अनुमान है. दक्षिण-पश्चिम मानसून ट्रफ के कारण यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है, और एक चक्रवाती तूफान के सक्रिय होने की संभावना है. झारखंड में भी बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर दिख रहा है. रांची समेत कई जिलों में मंगलवार 8 अक्टूबर और बुधवार 9 अक्टूबर को बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि दुर्गा पूजा के दौरान बारिश जारी रहेगी और नवमी-दशमी पर भी इसका असर रहेगा.
बिहार के पूर्वी हिस्सों, संथाल परगना और कोसी क्षेत्र में भी मानसून अभी सक्रिय है. 10 अक्टूबर को बिहार और झारखंड से मानसून की विदाई की तारीख है, लेकिन अरब सागर में चक्रवातीय सिस्टम के कारण 15 अक्टूबर तक मानसून जारी रह सकता है. राजस्थान में भी मानसून की विदाई के बाद बारिश हो रही है. मंगलवार और बुधवार को कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है. जोधपुर समेत कई स्थानों पर कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हो रही है और अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है. आज के मौसम की बात करें तो कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि झारखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में भी बारिश की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय, बिहार, दक्षिण गुजरात और ओडिशा में हल्की बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: High Court: पति की संपत्ति पर पत्नी का कितना अधिकार? पूरा या फिर आधा