Weather Forecast : दिल्ली में तापमान बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, चार और पांच मार्च को तेज हवाओं की वजह से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन छह मार्च से तापमान तेजी से बढ़ने लगेगा. अगले दस दिनों तक बारिश की कोई संभावना व्यक्त नहीं की गई है. मौसम विभाग ने सोमवार को धुंध छाए रहने और अधिकतम तापमान के 29 डिग्री सेल्सियस पहुंचने तथा न्यूनतम तापमान के 13 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर तीन मार्च को भारी बारिश हो सकती है. बारिश और बर्फबारी के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने यह अलर्ट ऐसे वक्त जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि 26, 27 और 28 फरवरी को हुई भारी बर्फबारी और बारिश के प्रभाव के कारण तीन मार्च को चंबा, कांगड़ा और लाहौल एवं स्पीति के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
ओडिशा में मौसम गर्म
ओडिशा के कई स्थानों पर रविवार को मौसम गर्म रहा. बोलांगीर में पारा 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. आईएमडी ने कहा कि अगले चार-पांच दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार मार्च, अप्रैल और मई माह में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा.
राजस्थान में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान पर नजर आ सकता है. इसकी वजह से 3 मार्च को गंगानगर, हनुमानगढ़ और इसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. अगले 48 घंटे में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. 4 मार्च से उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में गिरावट आएगी. 7 मार्च से तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
झारखंड में मौसम शुष्क रहने का अनुमान
मौसम केंद्र रांची के अनुसार पांच मार्च के बाद झारखंड में अधिकतम तापमान 28-29 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. न्यूनतम तापमान में भी चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिल सकती है. सोमवार को आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने का अनुमान विभाग ने व्यक्त किया है.