Weather Forecast: पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानों में बढ़ेगी ठंड, एक्टिव होने वाला है नया पश्चिमी विक्षोभ, बदलेगा मौसम

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. शनिवार और रविवार को हुई बारिश के बाद कई जगहों पर हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है. इसके कारण फिर मौसम में बदलाव आ सकता है.

By Pritish Sahay | January 13, 2025 6:33 PM
an image

Weather Forecast: उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले तीन चार दिनों में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है. आईएमडी के मुताबिक 15 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकती है. इसके कारण दिल्ली समेत कई राज्यों में फिर से बारिश हो सकती है.

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई और राज्यों में कड़ाके की ठंड से लोगों का बुरा हाल है. आईएमडी का अनुमान है कि आने वाले दिनों में मौसम के तेवर और तल्ख होंगे. पहाड़ों में जारी बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है.

दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दो दिनों की हल्की बारिश में ही न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आई है. दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा भी जम रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि फिलहाल दिल्ली के लोगों को ठंड और कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली है.

राजस्थान के कई इलाकों में भी शनिवार और रविवार को बारिश का दौर रहा. कई जगहों पर सोमवार को भी हल्की बारिश हुई. लगातार बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है. कई जगहों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है. इसका खासा असर राजस्थान के मौसम में दिख सकता है. कई जगहों पर बारिश की संभावना है.

पहाड़ों में भी बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई. कई जगहों पर हल्की बारिश भी हुई. मौसम विभाग ने बुधवार तक सात जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version