Weather Forecast: ठंड से कांपने के लिए हो जाएं तैयार! नये साल के पहले दिन से शुरू होगी बारिश

Weather Forecast: दिसंबर का महीना लगभग बीत चुका है. ठिठुरन वाली ठंड लोगों को परेशान करने लगी है. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है जिसका असर मैदानी इलाकों में नजर आ रहा है. नये साल में कई राज्यों में बारिश देखने को मिल सकती है. जानें यूपी-बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | December 29, 2023 8:21 AM
an image

दिल्ली में घना कोहरा शुक्रवार को भी नजर आ रहा है. IGI एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई. यहां उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में अगले पांच दिनों में बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

स्काइमेट वेदर के अनुसार, केरल में हल्की बारिश की संभावना है. 30 दिसंबर से तमिलनाडु में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी और हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 30 दिसंबर को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है. नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2024 को पूरे यूपी में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बारिश के आसार हैं. इसके अलावा घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं 2 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा.

झारखंड में नये साल में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा. एक जनवरी की शाम से ही मौसम के मिजाज में बदलाव संभव है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य के पलामू, गुमला समेत कई इलाके में दो जनवरी की सुबह से ही बारिश हो सकती है, जबकि रांची व राज्य के अन्य इलाके में दो जनवरी की रात बादल छाये रहने तथा तीन जनवरी से बारिश होने की संभावना है.

बिहार के मौसम की बात करें तो यहां नया साल शुरू होते ही मौसम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने सूबे में अगले हफ्ते से बारिश की चेतावनी जारी की है. 2 से 4 जनवरी के बीच बिहार के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है.

मध्य प्रदेश में साल 2023 बारिश के साथ विदा हो सकता है. 29-30 को सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम एक बार फिर बदलने की संभावना है. 30-31 को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है, इस बारिश के 2 जनवरी तक जारी रहने का अनुमान है. नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 30 दिसंबर से दो जनवरी तक उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग समेत प्रदेश के कई शहरों में बादल के साथ बारिश देखने को मिल सकता है.

मौसम विज्ञानियों की मानें तो छत्तीसगढ़ में नये साल के पहले ही न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी, इसकी वजह से ठंड में भी बढ़ोतरी होगी. जनवरी पहले सप्ताह में तो ठंड और ज्यादा रहने की संभावना व्यक्त की गई हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version