Weather Forecast : अप्रैल में ही हीट वेव का कहर, देश के कई राज्य झुलसेंगे, जानिए अगले 5 दिन के मौसम का हाल

Weather forecast अप्रैल का महीना काफी गर्म होने वाला है. मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड और दिल्ली को लेकर जानकारी दी है.

By Rajneesh Anand | May 15, 2024 12:57 PM
an image

weather forecast : अप्रैल के महीने में मौसम का मिजाज काफी गरमाया रहेगा जिसकी वजह से देश के कई राज्यों में लोगों की भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग द्वारा आज जारी बुलेटिन के अनुसार अगले पांच दिनों में बिहार, झारखंड, बंगाल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ेगी और हीट वेव का सामना भी लोगों को करना पड़ सकता है.

चलेगा हीट वेव

मौसम विभाग के अनुसार पांच तारीख से झारखंड के कई इलाकों में हीट वेव चलने की संभावना है. इसके साथ ही ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भी हीट वेव चलेगी. वहीं बिहार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. संभावना है कि अगले दो दिनों में तापमान दो से तीन डिग्री बढ़ेगा.


नार्थ ईस्ट में होगी बारिश

मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बताया कि अगले पांच दिनों में देश के अधिकतर राज्यों में तापमान 36 से 39 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. जबकि नार्थ ईस्ट के राज्यों में मौसम खुशनुमा रहेगा और बारिश के आसार हैं. बारिश सात अप्रैल से शुरू होगी जो अगले दो-तीन दिन तक जारी रहेगी.

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी गर्मी

दिल्ली एनसीआर में भी गर्मी रहेगी, लेकिन अभी यहां हीट वेब की भविष्याणी नहीं की गई है. मौसम शुष्क रहेगा और अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं छत्तीसगढ़ और विदर्भ में न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होगी जिसकी वजह से रातें गर्म होंगी.

बिहार में स्कूल 15 से बंद

बिहार में गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है इसलिए गर्मी की छुट्टी 15 अप्रैल से घोषित कर दी गई है. शिक्षा विभाग ने अभी स्कूलों का समय बदलने से मना किया और कहा है कि अगर स्कूल खुलने के बाद भी गर्मी रहेगी तो उस वक्त फैसला किया जाएगा.

Also : Bihar Weather: गर्मी के प्रकोप के बीच बिहार में लू की एंट्री, पटना में हीटवेव का अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version