Weather Forecast: गणतंत्र दिवस के दिन कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम, IMD ने Republic Day पर बनाया खास पेज
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर कोहरे का साफ असर देखा जा रहा है. आईएमडी ने बताया कि घने कोहरे के पूर्वानुमान के कारण दिल्ली में परिवहन और विमानन गतिविधियों पर गुरुवार को भी असर पड़ सकता है.
By ArbindKumar Mishra | January 24, 2024 11:15 PM
दिल्ली एनसीआर समेत देशभर में कड़ाके की ठंड की स्थिति बरकरार है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिन की शुरुआत में कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली जिसमें न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इधर गणतंत्र दिवस 2024 को लेकर IMD ने खास पेज बनाया है. जिसमें इंडिया गेट, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत पूरी दिल्ली के मौसम का हाल दिया गया है.
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में ठंड का असर दिखेगा.
इंडिया गेट – 26 जनवरी को सुबह कोहरे का असर रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री के आस-पास रहने की उम्मीद की जा रही है. बारिश की कोई संभावना नहीं है.
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा- 26 जनवरी को सुबह कोहरे का असर रहेगा. न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 20 डिग्री के करीब रहने की संभावना जताई गई है. बारिश की कोई संभावना नहीं है.
चांदनी चौक- 26 जनवरी को सुबह कोहरे का असर रहेगा. न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहने की उम्मीद की जा रही है. जबकि उस दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.
अक्षरधाम मंदिर- 26 जनवरी को सुबह कोहरे का असर रहेगा. न्यूनतम तापमान 10 से 11 और अधिकतम तापमान 18 डिग्री के करीब रहने की उम्मीद की जा रही है. बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम विभाग की ओर से कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
कोहरे के कारण दिल्ली में परिवहन और विमानन गतिविधियों पर असर
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर कोहरे का साफ असर देखा जा रहा है. आईएमडी ने बताया कि घने कोहरे के पूर्वानुमान के कारण दिल्ली में परिवहन और विमानन गतिविधियों पर गुरुवार को भी असर पड़ सकता है. इधर बुधवार को उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 24 ट्रेनें एक से छह घंटे की देरी से चलीं.