Weather Forecast: फरवरी का महीना आमतौर पर सर्दियों के अंत का संकेत देता है, लेकिन इस बार मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के बावजूद तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं आई. दोपहर के समय तेज धूप निकलने से गर्मी का एहसास हुआ. वहीं, उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग (IMD) ने कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी जताई है.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम कैसा रहेगा?
दिल्ली में गुरुवार सुबह हल्की बारिश हुई, लेकिन इसका तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ा. दिन चढ़ने के साथ ही तेज हवाएं चलीं, और फिर धूप निकलने से हल्की गर्मी महसूस हुई. मौसम विभाग के अनुसार, 21 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद मौसम साफ होने लगेगा.
अधिकतम तापमान: 26 से 29 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 10 से 14 डिग्री सेल्सियस
25 फरवरी तक आंशिक रूप से बादल छाए (Cloudy) रह सकते हैं
उत्तर भारत में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक होने की संभावना है. गुरुवार 20 फरवरी को उत्तर भारत के कई राज्यों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश (Light to moderate rain) दर्ज की गई. इस मौसम परिवर्तन का कारण पश्चिमी विक्षोभ है, जो उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है. इसके प्रभाव से उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.
Thunderstorm with associated hazards in progress over north punjab, South Himachal pradesh, North Chhattisgarh, Jharkhand, North odisha, Gangetic west bengal.#imd #WeatherUpdate #weatherforecast #mausam #Punjab #himachalpradesh #Chhattisgarh #Jharkhand #Odisha #WestBengal… pic.twitter.com/XspBme4FoF
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 20, 2025
पश्चिम बंगाल में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, नदिया, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई है. इन इलाकों में अचानक मौसम बिगड़ सकता है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
Nowcast map showing ongoing activity of isolated thunderstroms and light to moderate spells of rainfall over parts of Western Himalayan Region (J & K, Himachal Pradesh, Uttarakhand), East India (Jharkhand, West Bengal, Odisha), Sikkim and Aruncahal Prasdesh during next 3 hours.… pic.twitter.com/jh9VjDbITD
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 20, 2025
कश्मीर में बर्फबारी की संभावना
जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है. गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम और बडगाम के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 21 से 23 फरवरी के बीच कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है.
24-25 फरवरी को कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना
28 फरवरी तक कई इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी या बारिश हो सकती है
राजस्थान में हल्की बारिश और तापमान में गिरावट
राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीते 24 घंटे में हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट का अनुमान लगाया है. हालांकि, इसके बाद कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में स्थिरता बनी रहेगी.
देशभर में मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के बावजूद तापमान ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ है, जबकि उत्तर भारत में बारिश और तेज हवाओं की संभावना है. पश्चिम बंगाल में आंधी और बारिश का अलर्ट है, वहीं कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. राजस्थान में तापमान में हल्की गिरावट देखी जा सकती है. अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें: फट जाएगा कलेजा! कांपने लगेगा शरीर, देखें वीडियो
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी